Shreyas Iyer ने विंडीज के खिलाफ पहले ODI में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, खास मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की करी बराबरी
Published - 22 Jul 2022, 06:08 PM

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ कर 54 रनों की शानदार पारी खेली है। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस ने टीम इंडिया के द्वारा बनाए गए 308 रनों में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैचों में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Shreyas Iyer ने 25 ODI पारियों में बनाए 1000 रन
मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिडल ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। बीते 2 साल में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई अहम और मैच विनिंग पारियां खेली है। जिसकी बदौलत श्रेयस वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को श्रेयस अय्यर वनडे में सबसे तेज 1000 रन तक पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में 25वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की है। हालांकि श्रेयस (Shreyas Iyer) के अलावा पूर्व टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी इतनी ही पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा हासिल करने वाले बल्लेबाज थे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विराट कोहली और शिखर धवन ने 24 पारियों में वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 1000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी।
सबसे तेज 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले भारतीय
24 पारी - विराट कोहली
24 पारी - शिखर धवन
25 पारी - श्रेयस अय्यर*
25 पारी - नवजोत सिद्धू
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 308 रन
इसके साथ ही बात की जाए वेस्टइंडीज बनाम भारत पहले वनडे मैच की तो मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए हैं।
भारत की ओर से इस मैच में शिखर धवन ने 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 54 रन बनाए हैं। खबर लिखने तक मेजबान टीम ने 309 रनों के लक्ष्य के जवाब में 2 ओवर का खेल होने तक बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए हैं।
Tagged:
shreyas iyer WI vs IND WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series WI vs IND 1st ODI 2022 WI vs IND ODI Series 2022 WI vs IND 1st ODI