श्रेयस (कप्तान), यशस्वी, ध्रुव IN, बुमराह-गिल-ऋषभ-जडेजा बाहर.... वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स

Published - 25 Aug 2025, 04:20 PM | Updated - 25 Aug 2025, 04:35 PM

श्रेयस (कप्तान)-यशस्वी-ध्रुव IN, बुमराह-गिल-ऋषभ-जडेजा बाहर.... वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के लिए Team India हुई फिक्स

टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में चयनकर्ता एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों को होम सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है.

वहीं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है, जबकि कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो सकती है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है.

गिल नहीं अय्यर होंगे Team India के कप्तान!

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में होगा. इस सीरीज में भारत की ओर से कप्तान के रूप में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को आराम दिया जा सकता है. वह एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) हिस्सा हैं, ऐसे में उन्हें आराम मिल सकता है. जबकि टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है. अय्यर को कप्तानी का व्यापक अनुभव है जो आईपीएल में पंजाब, केकेआर और दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

यशस्वी और ध्रुव जुरेल के पास होगा बड़ा मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है. उन्होंने टेस्ट प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी जगह रेड बॉल क्रिकेट में जगह पक्की कर ली है. बता दें कि जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, कि उन्होंने इंग्लैंड में जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया था. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले.

वहीं विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट की 8 पारियों में 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं. वहीं कीपिंग में 9 कैच लपके और 2 स्टंप किए हैं.

बुमराह और ऋषभ-जडेजा को मिल सकता है आराम

इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को इस टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें बुमराह पूरी एनर्जी के साथ वापसी कर सकते हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हैं.

वह इग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. पंत के पैर में फैक्चर है, अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है. जबकि रवींद्र जडेजा की जगह ऑलराउंर के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है. अक्षर इंग्लैड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं थे. उनकी इस होम सीरीज में वापसी हो सकती है. अक्षर पटेल घरेलू कंडीशन में काफी घातक साबित हुए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, सरफराज खान, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थान
पहला टेस्ट2-6 अक्टूबर, 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबर, 2025अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट में छाया मातम, सुबह-सुबह रोड एक्सीडेंट में टीम इंडिया के क्रिकेटर का हुआ निधन

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india shreyas iyer cricket news India vs West Indies IND vs WI 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी.

भारत ने आखिरी बार जुलाई 2023 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया.