श्रेयस कप्तान, तो हवलदार के साथ CISF जवान के बेटे को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
Published - 11 Sep 2025, 06:45 PM | Updated - 11 Sep 2025, 06:46 PM

Australia ODI Series: एशिया कप (Asia Cup) 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा, जहां दोनों टीमों के बीच अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला (Australia ODI Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम भी लगभग तय होने को है।
भारतीय चयनकर्ता Australia ODI Series के लिए नेतृत्व में परिवर्तन करने का भी विचार रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि भारतीय युवा टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंप दी जाए। अहम बात यह है कि इस टीम में आर्मी हवालदर और सीआईएसएफ जवाब के बेटे को भी मौका मिलने की उम्मीद है।
अय्यर हो सकते हैं Australia ODI Series के लिए कप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम को तैयार करने को लिए चयनकर्ता लगातार सर खपा रहे हैं। उनकी सोच युवा शक्ति को प्रमोट करने की है ताकि भविष्य की टीम बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।
इसी क्रम में श्रेयश अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम उभरकर सामने आ रहा है। अय्यर के साथ एक प्लस प्वाइय ये भी है कि उनके पास आईपीएल (IPL) में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और उनके नेतृत्व में टीमें खिताबी मुकाबलों में लड़ी भी हैं और जीती भी हैं।
ये भी पढ़ें- 4 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 2 स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
आर्मी हवलदार का बेटे को भी मौका
Australia ODI Series के लिए टीम चयन के बीच कुछ प्रेरक कहानियां भी सामने आ रही हैं। जैसे एक आर्मी हवलदार के बेटे का भी चयन हो सकता है। आर्मी हवलदार का ये बेटा कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से टीम को कई मैच जिताए हैं।
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट में जाने पहचाने नाम हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनके चयनित होने की संभावनाओं के बीच आर्मी हवलदार पिता की खुली का अंदाजा सभी को होगा। आर्मी परिवार से होने की वजह से ही शायद संजू इतने अनुशासित और मेहनती हैं। ऐसे में अगर उनकी चयन होता है तो एक हवलदार के बेटे से टीम इंडिया की जर्सी पहनने तक, उनका सफर उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाएगा।
CISF जवान का गौरव
क्रिकेट के लिए एक और भावुक कहानी है अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की, जो एक सीआईएसएफ जवान के बेटे हैं और क्रिकेट में उनका उदय वाकई प्रेरणादायक है। अपनी तेज स्विंग और घातक यॉर्कर के लिए मशहूर अर्शदीप टी20 क्रिकेट में पहले ही प्रभावित कर चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों (Australia ODI Series) में उनके चयन की चर्चाओं ने उनके पूरे पिंड (गांव) को गौरवांवित किया है।
टीम में नई गेंद से उनकी अहम भूमिका होती है। उनके पिता की सुरक्षा बलों में सेवा, अनुशासन और समर्पण के मूल्य उनके खेल में साफ झलकते हैं। प्रशंसकों के लिए, उनकी कहानी एक याद दिलाती है कि कैसे दृढ़ संकल्प और पारिवारिक सहयोग करियर को आकार दे सकता है।
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी, संजू- यशस्वी की वापसी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स