श्रेयस (कप्तान), ऋतुराज (उपकप्तान) विराट बाहर, रोहित, पृथ्वी... ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम फिक्स
Published - 23 Aug 2025, 05:28 PM | Updated - 23 Aug 2025, 05:42 PM

Table of Contents
India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर टी-20 और वनडे दोनों श्रृंखला खेली जाएगी। इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। इसका अहम कारण लंबे समय के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में शुरू होने वाली वनडे सीरीज (India vs Australia) में श्रेयस अय्यर को कप्तानी दी जा सकती है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। इस सीरीज से विराट कोहली को बाहर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड?
Australia के खिलाफ टीम इंडिया को खेलनी है सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए टीम के बीच में इस साल तीन मैचों की अनआफिशियल वनडे सीरीज (India vs Australia) खेली जानी है। कंगारू देश भारत का दौरा करेगा। इस सीरीज की शुरुआत सितंबर से होगी। इंडिया को इस अनआफिशियल एक दिवसीय सीरीज में पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा मैच 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को खेलना है। ये सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।
श्रेयस अय्यर कर सकते हैं Australia के खिलाफ कप्तानी
इंडिया ए टीम की कप्तानी के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नाम की काफी चर्चा है। वनडे फॉर्मेंट में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज तेजी से रन बना रहा है। जिसके चलते बीसीसीआई उन्हें इंडिया ए का कप्तान बना सकती है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम के उप-कप्तान हो सकते हैं। जितेश शर्मा टीम में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने का दावा हाल ही में रिपोर्ट्स में किया गया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि विराट कोहली को इस स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा को इस टीम में जगह मिल सकती है। रोहित काफी समय से मैदान से दूर हैं। जिसके चलते उनकी रन बनाने की लय वापसी के लिए ये कदम उठाया जा सकता है। वहीं, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी टीम में स्थान बीसीसीआई दे सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली इस अनऑफिशियल सीरीज में तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, हर्षित राणा और अंशुल कंबोज की परफॉर्मेस पर खास नजर होगी। ये सभी खिलाड़ी लगातार सुर्खियों में है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अगर वो अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें सीनियर टीम में कंगारूओं के खिलाफ शामिल किया जा सकता है।
Australia A के खिलाफ संभावित Team India-
पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद शमी, मुशीर खान, दिग्वेश राठी, तुषार देश पांडे।
India A बनाम Australia A: अनऑफिशियल वनडे सीरीज
डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान अभी बीसीसीआई द्वारा नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में बताई गई टीम एक संभावित टीम है, जिसमें खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखा गया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर