श्रेयस (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), तिलक, संजू, रियान, आकाश दीप..., ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 19 Aug 2025, 01:54 PM | Updated - 19 Aug 2025, 02:17 PM

श्रेयस (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), तिलक, संजू, रियान, आकाश दीप..., ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने

गिल (कप्तान), केएल, बुमराह, जायसवाल.... ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वहीं टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, लेकिन इस बार टेस्ट नहीं बल्कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी.

फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक इस सीरीज का पहला वनडे 19 अक्टूबर को ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा, दूसरा वनडे एडिलेड में 23 अक्टूबर और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में 25 अक्टूबर को होगा.

मैचतारीखस्टेडियम
पहला वनडे19 अक्टूबरऑप्टस स्टेडियम
दूसरा वनडे23 अक्टूबरएडीलेड ओवल
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसिडनी क्रिकेट ग्राउंड

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे प्रारूप में कप्तान बनाए जाने की मांग उठ रही है. रोहित शर्मा को लेकर खबर है कि वह इस दौरे से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यह इस दौरे उन्हें आराम दिया जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं.

हाल ही में अंबाती रायडू ने दिए गए एक बयान में कहा था कि हिटमैन के संन्यास लेने के बाद अय्यर वनडे के कप्तान बनेंगे। खासियत ये है कि उनके पास कप्तानी का व्यापक अनुभव हैं. वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कप्तानी कर चुके हैं. जबकि आईपाएल में दिल्ली, केकेआर और पंजाब किंग्स के कैप्टेन का किरदार अदा कर चुके हैं. अगर, उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तान चुना जाता है तो वह इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं.

तिलक-संजू, रियान, आकाश दीप को मिल सकती है जगह

संजू सैमसन की विकेटकीपर बल्लेबाज रूप में वनडे प्रारूप में वापसी हो सकती है. उन्होंने साल 2023 के बाद से इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में चोटिल ऋषभ पंत की जगह उन्हें स्क्वाड में चुना जा सकता है. संजू ने वनडे में 56.66 की शानदार औसत रन बनाए हैं.

मध्य क्रम में विराट की जगह युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और रियान पराग को चुना जा सकता है जो नंबर-3 और नंबर-4 पर बैंटिंग करने में पूरी तरह सक्षम है. वहीं आकाश दीप ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में बैटिंग और बॉलिंग से काफी प्रभावित किया था.

उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में क्रिकेट बोर्ड आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका दे सकती है. बीसीसीआई आकाशदीप को अपनी लोंग प्लानिंग का हिस्सा बनाने पर विचार कर सकता है.

टीम इंडिया : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन,रियान पराग, (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), आकाश दीप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती.

Tagged:

indian cricket team team india shreyas iyer india vs australia IND vs AUS 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा की उम्र 40 साल के करीब होगी. शायद वह जानते हैं कि इतने लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलना प्रैक्टिकल नहीं है.

श्रेयस अय्यर एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम के लिए दाएँ हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं। वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस खिताबी टूर्नामेंट में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी।