श्रेयस और संजू की एंट्री, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी, एशिया कप 2025 की टीम आई सामने
Published - 07 Aug 2025, 03:09 PM | Updated - 07 Aug 2025, 11:34 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. 9 सितंबर से 8 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. उससे पहले सभी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान पर टिकी हुई हैं, क्योंकि सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया के चलते एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है.
एशिया कप में भारतीय कप्तान को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है. जिसमें स्थिति साफ हो चुकी है कौन-सा खिलाड़ी कप्तानी करेगा ? इसके अलावा श्रेयस और संजू को भी स्क्वाड शामिल किया जा सकता है. आइए एशिया कप 2025 से पहले भारत के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं?
Asia Cup 2025 में सूर्या-गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टाइटल पर होगी. भारत ने आखिरी बार एशिया कप का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 में जीता था. लेकिन, इस बार कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चुना जा सकता है. दरअसल, सूर्या को लेकर खबर यह थी कि वो स्पोर्ट्स हर्निया के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यादव पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं. वह एशिया में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना जा सकता है. बीसीसीआई गिल को उपकप्तान के रूप में स्क्वाड में शामिल कर सकती है. हाल में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी करते हुए देखा गया था.
अय्यर और संजू एशिया कप 2025 में आ सकते हैं नजर
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया के मुख्य होड गौतम गंभीर भारत लौट चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनके साथ जल्द एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर मीटिंग कर सकता है. जिसमें खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चा की जा सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का अगस्त के अंतिम सप्ताह में 15 सदस्यीय स्क्वाड सामना आ सकता है. चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Panht) की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने वनडे में भारत के लिए 16 मैच खेले हैं. जिनकी 14 पारियों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं.
वहीं उनके अलावा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो सकती है. अय्यर ने साल 2023 में टी20 प्रारूप में आखिरी मैच खेला था. तब से लेकर उन्हें मौका नहीं मिला है. लेकिन, श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 से अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, उन्होंने 600 रन बनाए हैं. अगर, उन्हें एशिया कप में शामिलस किया जाता है भारत के बैटिंग लाइनअप काफी मजबूती मिलेगी.
Asia Cup 2025 में के लिए भारत का संभावित दल
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रियान पराग क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़े : क्रुणाल पंड्या की एशिया कप 2025 में एंट्री, श्रेयस-संजू को भी बड़ी जिम्मेदारी, 15 सदस्यीय टीम आई सामने
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर