भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आई 'लेडी विराट', कैच लेने के बाद बल्लेबाज को चिढ़ाकर उड़ाई खिल्ली, VIDEO हुआ वायरल

Published - 21 Jun 2023, 12:22 PM

Shreyanka Patil celebration like virat kohli asia cup 2023 watch video

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्हें खेलता देख न जाने कितने युवाओं ने क्रिकेट को अपना करियर बनाने का फैसला लिया है वहीं कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो फिल्ड पर उनसे प्रभावित होकर उनके स्टाईल कॉपी करने की कोशिश करते हुए दिखते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग महिला क्रिकेटर्स के बीच भी काफी है और इसका एक ताजा उदाहरण हमें देखने को मिलेगा.

श्रेयांका पाटिल उतारी विराट कोहली की नकल

Shreyanka Patil

हांगकांग में एशिया क्रिकेट काउंसिल विमेन इंमर्जिंग टीम कप खेली जा रही है. इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ए और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ए के बीच मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज शोभना मोस्त्री का कैच लेकर भारतीय टीम की गेंदबाज श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) ने जिस तरह जश्न मनाया उसे देख स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आ गई.

मैच के बाद श्रेयांका ने कहा भी कि, वे बचपन से विराट कोहली को फॉलो कर रही हैं इसलिए उनके हावभाव में प्राकृतिक रुप से पूर्व कप्तान की झलक आ जाती है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

श्रेयांका की बेहतरीन गेंदबाजी

Shreyanka Patil

बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए और भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. पूरे टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा और यही वजह रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

मैच का हाल

Shreyanka Patil

बात अगर हम खिताबी मुकाबले की करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए थे. टीम के लिए दिनेश वृंदा ने 36 और कनिका अहुजा ने नाबाद 30 रन बनाए. 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 96 रन पर सिमट गई और मैच 31 रन से हार गई. भारतीय टीम के लिए श्रेयांका पाटिल ने 4 जबकि कनिका अहुजा ने 2 विकेट लिए. कनिका अहुजा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में धोनी की जगह भरने आया उनका ही चेला, गोली की रफ्तार से गेंद को पहुंचाता है बाउंड्री पार

Tagged:

Shreyanka Patil Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.