VIDEO: जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है टीम इंडिया की ये महिला गेंदबाज, अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, एक के बाद एक उखाड़े इतने स्टंप्स

author-image
Nishant Kumar
New Update
shreyanka patil bowling like jasprit bumrah and took 3 wickets in ind w vs eng w 3rd t20

Jasprit Bumrah: घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने रविवार को शानदार वापसी की. इस मुकाबले में अंग्रेजी टीम को 5 विकेट से धूल चटाकर टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत दर्ज की. इस जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. लेकिन एक गेंदबाज ने अलग ही चमक बिखेरी.

इस खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम सीरीज में अपना खाता खोल सकी. इस खिलाड़ी ने जिस तरह से मेहमान बल्लेबाजों का शिकार किया उसे देखने के बाद तो फैंस को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की याद आ गई. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कैसी रही इस महिला खिलाड़ी की गेंदबाजी, आइये जानते हैं...

Jasprit Bumrah की तरह इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने उखाड़े स्टंप्स पर स्टंप्स

shreyanka patil

दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारत के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लैंड 20 ओवर में 126 रन पर आउट हो गयी. इस मैच के दौरान बेंगलुरु के श्रेयंका पाटिल ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने इंग्लैंड की टीम को रन बनाने के लिए परेशान किया. श्रेयंका के सामने इंग्लिश बल्लेबाजी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी. उनके इस प्रदर्शन के बाद महिला गेंदबाज की तुलना पुरुष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)से की जा रही है.

श्रेयंका पाटिल ने झटके 3 विकेट

Shreyanka Patil

श्रेयंका पाटिल, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह प्रदर्शन किया, उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में सभी का ध्यान आकर्षित किया. आखिरी मैच में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 अहम विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी. इस शानदार प्रदर्शन के बाद हर कोई इस खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहा है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए श्रेयांका को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. बेंगलुरु के इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की एक झलक नीचे देखी जा सकती है.

यहां वीडियो देखें

स्मृति मंदाना ने खेली शानदार पारी

इसके अलावा अगर भारतीय महिला टीम बनाम इंग्लैंड महिला टीम के तीसरे मैच की बात करें तो 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंदाना ने भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी पारी खेली. शैफाली वर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद मंदाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े.

जेमिमा 29 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुईं, कप्तान हरमन प्रीत कौर नाबाद 6 रन बनाकर आउट हुईं और रिशा घोष 2 रन बनाकर आउट हुईं. अमनजोत कौर ने 4 गेंदों पर 10 रन बनाए. स्मृति मंदाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 ऑक्शन की तारीख और समय का हुआ ऐलान, जानिए कब-कहां और किन खिलाड़ियों की लगेगी बोली

team india jasprit bumrah IND W vs ENG W Shreyanka Patil