कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने कुछ इस अंदाज में लाइव कमेंट्री के दौरान की मस्ती

Published - 19 Oct 2020, 02:06 PM

खिलाड़ी

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में हमें रविवार को महामुकाबले देखने को मिले. साथ ही दोनों ही मुकाबलों में हमें तीन सुपर ओवर देखने को मिले. लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा के बीच एक चटपटी बात होते हुए देखी गई. श्रीलंका टीम पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने एक बहुत करीबी दोस्त माने जाते हैं.

कुमार संगाकारा और जयवर्धने है एक अच्छे दोस्त

A friendship That Stood The Vicissitudes Of Time | Kethuwa

किसी समय श्रीलंका के लिए खेलने वाले कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने की पार्टनरशिप और बल्लेबाजी की चर्चा पूरी दुनिया में की जाती थी. इस जोड़ी को कभी भी कोई आसानी से नहीं तोड़ सका. ये दोनों खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए जितने मुकाबले खेले हैं.

शायद उससे भी ज्यादा तो इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती के चर्चे हैं. ये लोग इतने अच्छे दोस्त माने गए है कि महेला की शादी में कुमार संगाकारा ने एक भाई की तरह सारी रस्मे पूरी की थी. तो वही कुमार संगाकारा की शादी में भी महेला जयवर्धने कुछ ऐसा ही करते दिखे.

आज इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लेने के बाद भी. आज तक इन दोनों खिलाड़ियों को जब भी की किसी छोटे-मोटे लीग में हिस्सा लेते हुए देखा गया है. तो वहा भी इन दोनों की जोड़ी और दोस्ती की झलक साफ़ देखी जा सकती हैं.

जयवर्धने और संगाकारा के बीच हुई कुछ चटपटी बाते

Sangakkara pulled Jayawardene's leg and got a cheeky response. | Photo - Video grab |

कुमार संगाकारा: हेल्लो, महेला! कैसा चल रहा है?

महेला जयवर्धने: अच्छा, अच्छा. तुम्हे क्वारंटाइन से बाहर देखकर अच्छा लगा.

कुमार संगाकारा: हाँ, बाहर निकलकर अच्छा लग रहा है. तुम्हे देखकर ये लगता है कि तुम दुबई, आबू धाबी में खाने को काफी एंजॉय कर रहे हो, खाना कैसा है?

महेला जयवर्धने: ये बहुत अच्छा है, संगा. हमें लिमिट के अनुसार ही खाना मिलता है पर ये काफी अच्छा है.

कुमार संगाकारा: हाँ, ये दीखता है.

पोम्मी: सॉरी, हम लोगों को क्रिकेट के सवालों पर बात करनी चाहिए थी.

महेला जयवर्धने: हाँ, मुझे लगा कि ये एक एक अच्छे कमेंटेटर है लेकिन...

कुमार और जयवर्धने ने एक साथ खेले काफी मुकाबले

श्रीलंका के स्टार खिलाड़ियों में महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा का नाम शामिल ना हो तो ये उनके और उनके फैंस के लिए गलत बात होगी. इन दोनों हो खिलाड़ियों ने अपने देख के लिए कई मुकाबले खेले है. जिसमें महेला जयवर्धने ने कुल 149 टेस्ट, 448 वनडे और 55 टी20 मुकाबले खेले हैं. कुमार संगाकारा ने भी काफी मुकाबले खेले है उन्होंने कुल 134 टेस्ट, 404 वनडे और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं.

Tagged:

आईपीएल 2020 महेला जयवर्धने कुमार संगाकारा