सारा तेंदुलकर-सारा अली खान के बाद शुभमन गिल की जिंदगी में अब इस बॉलीवुड हसीना ने मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shraddha Kapoor , Shubman Gill, wtc final

Shubman Gill : वर्ल्डटेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच रविवार 11 जून को खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रनों से जीत लिया। इस मैच में शुभमन गिल के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल का विकेट आया। शुभमन गिल के इस विकेट की चर्चा चारों तरफ थी. फैंस से लेकर बड़ी हस्तियों तक ने उनके विकेट को गलत बताया. शुभमन गिल (Shubman Gill ) के इस विकेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेसस ने क्या कहा हैं

Shubman Gill के आउट होने पर श्रद्धा कपूर का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी अपना रिएक्शन जाहिर किया. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर छिलके वाले बादाम की तस्वीर शेयर की है। इसमें वह हंसती हुई और हाथ में लिए बादाम दिखाती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'थर्ड अंपायर को बादाम ऑफर कर रही हूं.' उनका ये इंस्टाग्राम स्टोरी काफी वायरल हुई था। फैंस श्रद्धा के इस मैसेज को शुभमन गिल के लव अफेयर से जोड़कर देखने लगे।

shradhaa kapoor
कैमरून ग्रीन ने शुभमन गिल का कैच लपका

Cameron Green breaks silence after Shubman Gill catch out, calls umpire decision foul
आपको बता दें कि शुभमन गिल का विकेट विवादों में रहा। क्योंकि जब दूसरी पारी में शुभमन गिल खेलने आए. इस दौरान कैमरून ग्रीन ने शॉट खेलते हुए उनका कैच लपका. लेकिन रिप्ले में दिखाया गया कि जब ग्रीन कैच ले रहा था तो गेंद किस तरह जमीन को छू गई थी। इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ और अंपायर के फैसले की आलोचना भी हुई. अंपायर के इस फैसले से शुभमन गिल भी काफी दुखी नजर आए.

शुभमन गिल पर जुर्माना

शुभमन गिल ने बाद में नाराजगी जाहिर की। शुभमन गिल ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कैच की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। साथ ही नाराजगी भी जताई। उनकी इस स्टोरी पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया था. हालांकि शुभमन गिल को ऐसा करने पर आईसीसी ने सजा भी दी थी। मैच खत्म होने के बाद ICC ने उन पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया। इसके अलावा पूरी भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: LKK vs ITT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Tamil Nadu Premier League, 2023

WTC Final 2023 shubman gill Shraddha Kapoor