अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया कहर, कोहली संग इस क्लब में हुआ शामिल

Published - 11 Sep 2020, 12:30 PM

खिलाड़ी

गुरुवार को अफगानिस्तान के 18 साल के रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने शपीगीजा क्रिकेट लीग में कोहराम मचा दिया. काबुल ईगल्‍स के कप्‍तान गुरबाज ने 50 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली. हालांकि रनआउट होने के कारण वह अपने शतक से चूक गए. गुरबाज की आतिशी पारी के दम पर काबुल ने एमो शार्कस के खिलाफ निर्धारित ओवर में 223 रन बना डाले.

जिसके बाद एमो को 162 रन पर ही समेट दिया और काबुल ने 61 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया.जहां तक टी20 क्रिकेट की बात है तो तीन ऐसे मौके देखने को मिले जब बल्‍लेबाज 99 रन पर रनआउट हुआ.

14 गेंदों पर जड़ दिए 72 रन

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी काबुल के सलामी बल्‍लेबाज गुरबाज ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया रखा. गुरबाज ने 62 मिनट तक मैदान पर कोहराम मचाया. उन्‍होंने 50 गेंदों पर 99 रन जड़े, जिसमें से 72 रन तो उन्‍होंने सिर्फ 14 गेंदों में ही जड़ दिए. गुरबाज ने अपनी आतिशी पारी में 6 चौके और 8 छक्‍के जड़े. हालांकि वह शतक पूरा करने से चूक गए.

13वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए. कप्‍तान गुरबाज के अलावा समीउल्लाह शिनवारी ने 18 गेंदों पर 44 रन और अजमतुल्‍लाहा ओमारजल ने नाबाद 41 रन जड़े. शार्क्‍स के यमीन, अब्‍दुल वासी और बाटिन शाह को एक एक सफलता मिली.

काबुल के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाई शार्क्‍स

224 रनों के बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी एमो शार्क्‍स के बल्‍लेबाज काबुल के अटैक का सामना नहीं कर पाए. टीम की शुरुआत ही काफी निराशजनक रही और सात रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि दारविश रसूल ने 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की

मगर दूसरे छोर पर उनको कोई मजबूत साथ नहीं मिला और टीम 8 विकेट पर निर्धारित ओवर में 162 रन ही बना पाई. काबुल के नांगलिया खरोट ने 29 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं नीजत मसूद और अजमतुल्‍लाहा को दो दो सफलता मिली.

99 के स्कोर पर हुए आउट, विराट 99 पर आउट होने वाले थे पहले खिलाड़ी

गुरबाज इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्‍ट में जुड़ने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. वह शपागीजा क्रिकेट लीग के 9वें मैच में 99 रन बनाकर आउट हुए. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी काबूल ईगल्‍स के कप्‍तान गुरबाज अपनी टीम के सबसे धाकड़ बल्‍लेबाज साबित हुए, जिनकी पारी की बदौलत टीम ने स्‍कोरबोर्ड पर 223 रन का स्‍कोर खड़ा किया.

हालांकि, गुरबाज पारी के 13वें ओवर में 99 रन पर रनआउट होकर लौट गए और शतक पूरा नहीं कर सके. गुरबाज ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और 8 छक्‍के जड़े. आपको बता दें कि 2013 में पहली बार टी20 क्रिकेट में विराट कोहली 99 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे.

दरअसल जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स आमने-सामने थे. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 183 रन बनाए थे और उनके कप्‍तान ने सामने से नेतृत्‍व किया था. पावरप्‍ले में दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद कोहली ने सुनिश्चित किया कि उनकी टीम को इन झटकों का कोई असर नहीं पड़े.