फैंस के चौंकाने वाली खबर आई सामने, अब जसप्रीत बुमराह कभी नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच!
Published - 14 Sep 2025, 03:07 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम फिलहाल यूएई में एशिया कप खेलने गई हुई है जहां भारत ने अपना पहला मुकाबला भी जीत लिया है। अब भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती है जहां भारतीय टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनसे मुकाबला करना है।
यह महामुकाबला आज यानी 14 सितंबर को खेला जाना है। जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल पहली बार घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की कमान संभालते दिखाई देंगे, और इसी बीच एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है, जो चौंका देने वाली है।
वेस्टइंडीज के साथ अक्टूबर में घरेलू सीरीज खेलेगा भारत
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के महीने में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला टेस्ट मुकाबला 2 अक्टूबर से शुरू होना है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
तो वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 14 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल की यह पहले घरेलू टेस्ट सीरीज भी होने वाली है जहां पर गिल अपनी कप्तानी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
Jasprit Bumrah अब नहीं खेलेंगे टेस्ट?
भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने जस्सी को लेकर कहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि बुमराह हर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल सकते। आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर आगे कहा कि
"बुमराह आपको घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और वह हर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी नहीं खेल सकते और यह सच्चाई है, और बुमराह को लेकर आपको यह बात स्वीकारनी होगी कि वह आपको हर मुकाबला खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।"
यह भी पढ़ें : कोच ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट एशिया कप प्लेइंग-XI, रोहित शर्मा को दी कप्तानी, हार्दिक, जडेजा, सचिन भी टीम में शामिल
Jasprit Bumrah की जगह शमी को मिलना चाहिए मौका
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि मोहम्मद शमी के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह मौजूद है। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी को टीम में मौका मिलना चाहिए। क्योंकि अगर बुमराह टीम में नहीं है तो फिर मोहम्मद सिराज के साथ कौन गेंदबाजी करेगा? यहां पर मोहम्मद शमी का रोल अहम हो सकता है।
शमी को विकेट की नहीं रिदम की जरूरत
आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी को लेकर एक और बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद शमी को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए विकेट नहीं बल्कि रिदम की जरूरत है। चोपड़ा ने कहा कि मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं को यह बात बतानी चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने वह पुराना रिदम हासिल कर लिया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेट लेना अच्छी बात है और वहां पर रिदम भी आ जाता है। ऐसे में कोच को भी यह बात शमी को बतानी होगी।
फिलहाल एशिया कप खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह
वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात की जाए तो बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लगातार आराम दिया जा रहा है। इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले थे। उसके बाद बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप में खेल रहे हैं। और एशिया कप के बाद बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है। ऐसे में मोहम्मद शमी की टीम में जगह बन सकती है।
यह भी पढ़ें : एशिया कप के बाद अब सीधे इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान, जानें डेट और वेन्यू