Chetan Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बीसीसीआई और टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को एक साथ मुश्किल में डाल दिया है. दरअसल, चेतन शर्मा (Chetan Sharma) जी न्यूज द्वारा किए एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए हैं. इस ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े चेहरों, चयन के लिए खिलाड़ियों द्वारा अपनाए जा रहे ट्रिक्स आदि पर खुलकर बात की है. पब्लिक में आने के बाद इस स्टिंग ऑपरेशन ने आग लगा दी है. इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर भी खुलकर बात की है.
हार्दिक पर क्या बोले चेतन शर्मा?
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने हार्दिक पंड्या पर कहा है कि, "हार्दिक शानदार खिलाड़ी हैं, फिट रहता है और टीम के लिए हमेशा 100 प्रतिशत देता है. वो हमेशा मुझसे मिलने आता रहता है. अभी हाल में दिल्ली में मुझसे मिलने आया था. वो जब भी मिलने आता है तो मेरे सोफे पर ही लेटता है. उसका भविष्य उज्जवल है." हार्दिक के बारे में चेतन का ये बयान थोड़ा संदेह पैदा करता है.
आराम के नाम पर रोहित बाहर और हार्दिक को कप्तानी
स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने एक जगह कहा है कि टीम इंडिया से खिलाड़ियों को फेक इंजरी और आराम के नाम पर बाहर किया जाता है. अगर ये बात सही है तो क्या रोहित शर्मा को आराम के नाम पर ही टीम से बाहर रखते हुए हार्दिक (Hardik Pandya) को टी 20 की कप्तानी सौंपी गई है. बता दें कि रोहित, विराट और राहुल आराम के नाम पर टी 20 विश्व कप के बाद से ही क्रिकेट के सबसे छोटे से फॉर्मेट से बाहर हैं और हार्दिक टी 20 के कप्तान बन गए हैं.
अब सवाल ये उठता है कि क्या हार्दिक (Hardik Pandya) टी 20 की कप्तानी बचाने के लिए चेतन से अक्सर मिलने के लिए जाते रहते हैं. जैसा कि चीफ सेलेक्टर ने खुद कबूल किया है कि अक्सर पंड्या उनसे मिलने उनके घर जाते रहते हैं. इतना ही नहीं सवाल यह भी उठता है कि क्या चेतन से सिफारिश के बाद ही उन्हें अभी तक टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है. फिलहाल ये सवाल हर किसी के जेहन में हैं जो लगभग स्पष्ट नजर आ रहे हैं.
क्या होगा चेतन और हार्दिक का भविष्य?
स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन और हार्दिक (Hardik Pandya) दोनों सुर्खियों में हैं और ये सवाल उठ रहे हैं कि दोनों के भविष्य के साथ बीसीसीआई क्या करने वाली है. चुकी हार्दिक युवा हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 में अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही रोहित के बाद टीम इंडिया को कप्तान की जरुरत भी है तो हो सकता है कि भविष्य मे भी हार्दिक (Hardik Pandya) की टी 20 कप्तानी बरकरार रहे.
लेकिन जहां तक सवाल चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का है तो मुख्य चयनकर्ता की उनकी कुर्सी जानी लगभग तय है. साथ ही आंतरिक खबरों को लिक करने के आरोप में बीसीसीआई दूसरी कार्रवाई भी कर सकती है. चेतन शर्मा पर फैसला बीसीसीआई सचिव जय शाह को लेना है.