भारतीय फैंस को झटका, हार्दिक-गिल ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा, ये 2 खिलाड़ी होंगे रिप्लेसमेंट
Published - 04 Oct 2025, 01:21 PM | Updated - 04 Oct 2025, 01:29 PM

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है। चयनकर्ता इस वनडे सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ी और सीनियर खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) हिस्सा नहीं लेंगे। आखिर ऐसी क्या वजह है चलिए विस्तार से इस आर्टिकल में आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने की संभावना है। ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई ना दें। उनके ना खेलने की बड़ी वजह भी सामने आ रही है।हार्दिक पांड्या को एशिया कप में चोट लगी थी ऐसे में उनका खेलना तो मुश्किल लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं Shubman Gill
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होना है। इसके लिए आज भारतीय टीम का चयन भी होना है। इस चयन में कई चौंकाने वाले फैसले भी सामने आ सकते हैं। टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।
टीम इंडिया के सुपरस्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात की जाए तो वह भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम के कप्तान है। उन्होंने एशिया कप में भी हिस्सा लिया और उसके ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी भारत की कप्तानी कर रहे हैं। गिल लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें इस वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 27 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेदारी
चोट की वजह से हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की बात की जाए तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज को मिस कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
Shubman Gill-हार्दिक को रिप्लेस कर सकते हैं ये दो खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज की बात की जाए तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। तो वहीं हार्दिक तो चोट की वजह से बाहर है। ऐसे में गिल की जगह अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : रोहित (कप्तान), विराट, हार्दिक, सिराज.... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय टीम फिक्स