"इतने भी ईमानदार मत बनो उस्ताद", हार के बाद आपस में ही भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, अकमल ने किया शोएब मलिक को ट्रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kamran Akmal Trolled Shoaib Malik After Loss Pakistan Final Asia Cup 2022 Match

एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर पाकिस्तानी आवाम काफी नाराज थी. उनके टीम में नही चुने जाने पर फैंस ने पीसीबी जमकर लताड़ लगाई थी. वहीं अब शोएब मलिक ने ट्वीटर पर पाकिस्तान टीम सिलेक्शन में पक्षपात को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने लिक ने ट्वीटर पर मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया है.

Shoaib Malik ने पीसीबी पर लगाए पक्षपात के आरोप

shoaib malik-virat kohli

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के सिलेक्शन में पक्षपात को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. एशिया कप 2022 में पाक टीम में नहीं चुने जाने पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का दर्द सामने आया है. उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद टीम सिलेक्शन में होने वाले पक्षपात पर खुलकर अपनी बात रखी उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

"पाकिस्तान कब दोस्ती, पसंद और नापसंद के कल्चर से बाहर आएगा? अल्लाह हमेशा ईमानदार लोगों की मदद करता है."

वहीं मलिक के इस ट्वीट के बादपाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने माजाकिया अंदाज में शोएब मलिक के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए जवाब में लिखा, "उस्ताद जी, इतने भी ईमानदार मत बनो". इस कमेंट के साथ अकमल ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है.

Akmal Tweet

एशिया कप में खली शोएब मलिक की कमी

publive-image

पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में जिस टीम का ऐलान किया था. उस पर पाकिस्तानी दिग्गजों ने निशाना साधा था. उनका मानना था कि इस 15 सदस्यीय दल में खिली सीनियर खिलाड़ी को शामिल किया जाना जाहिए था ताकि पाक टीम को मीडिn ऑर्डर में मजबूती मिल सके.

वहीं पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स रह चुके खिलाड़ी कह चुके हैं कि मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक को शामिल किया जाना चाहिए. जिनकी कमी को साफ तौर से देखा जा सकता है. मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार के अलावा कोई भी बल्लेबाज एशिया कप में बड़ी पारी नहीं खेल पाया. जिसकी नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

PCB kamran akmal shoaib malik Asia Cup 2022 SL vs Pak 2022