"हाजिर जनाब", शोएब मलिक ने ढूंढा सूर्यकुमार यादव की तारीफ करने का अनोखा तरीका, जानकर छूट जाएगी आपकी हंसी

Published - 09 Nov 2022, 05:15 PM

"हाजिर जनाब", शोएब मलिक ने ढूंढा सूर्यकुमार यादव की तारीफ करने का अनोखा तरीका, जानकर छूट जाएगी आपकी...

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. 10 नवम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम को सेमीफाइनल पहुंचाने के कई पूरी टीम का योगदान है लेकिन एक नाम जो इस टूर्नामेंट में टीम के लिए हीरो बनकर उभरे सूर्यकुमार यादव अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है.

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने पिछले 5 मैचों में 193 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाज़ी की है. इस तूफानी बल्लेबाजी पर पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने उनकी तारीफ करते हुए मजेदार रिएक्शन दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शोएब मालिक ने अनोखे अंदाज में की सूर्या की तारीफ

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की तारीफ में कई दिग्गज खिलाड़ी बड़े बयान दे चुके है. उनकी 360 डिग्री शॉट्स लगाने की कला ने सबको अपना मुरीद बना चुके है. ऐसे में पाकिस्तानी आलराउंडर शोएब मालिक ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को एक जिम्मेदार और टॉपर स्कूल बच्चा बताते हुए उनकी तारीफ में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,

"ये वो वाला स्टूडेंट है जिसने सारा होमवर्क किया हो, पता हो मैं तैयार हूं, जब आपके मास्टर साहब पूछते है जिसने सारे काम किये है, तो सबसे पहले आवाज आती है 'हाज़िर जनाब'. उसने पूरा होमवर्क किया हुआ है और मिडिल आर्डर में खेलना. मेरी माने तो वो सबसे बड़ा उदाहरण है"

"जहां से फील्डर ऊपर आता है, वो (Suryakumar Yadav) वहां पे टारगेट करता है. क्योकी उसको पता है की ऐसा नहीं हो सकता है की चार बाल पे चार छक्के नहीं लगते. उसका शॉट सिलेक्शन काफी खूबसूरत है और हमने उसका इंटरव्यू भी देखा है. उसने बहुत ज्यादा प्रैक्टिस भी की है और प्रैक्टिस किसी भी आदमी को परफेक्ट बनाती है."

बेन स्टोक्स ने भी की थी तारीफ

Ben Stokes

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश आलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मीडिया से बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज़ बताया था. उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उनकी बल्लेबाज़ी शानदार है. कई मौकों पर उनके खेले गये शॉट्स देखकर हमको समझ ही नहीं आता की वो इतनी आसानी से शॉट्स कैसे मार सकता है.”

Suryakumar Yadav का टी20 वर्ल्ड कप का प्रदर्शन

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों में शामिल है. सूर्यकुमार ककी पिछली पांच पारियों की बात करे तो उन्होंने 61, 30, 68, 51, 15 रन बनाये है. पांच पारियों में वो दो बार टीम को जीत दिलवाकर ही वापस लौटे है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में स्काई बेहद ही अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है.

Tagged:

Suryakumar Yadav shoaib malik T20 World Cup 2022 Ind vs Eng ben stokes