"मैं कभी उसे मनाने की कोशिश नहीं करूंगा", शोएब मलिक ने बाबर आजम के साथ रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Shoaib Malik And Babar Azam

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम को फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम से हार का मुंह देखने को मिला था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की जा रही है। वहीं टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) को एशिया कप की तरह ही टी20 विश्व कप में भी जगह न मिलने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से संबंधों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं। आईए जानते है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बाबर आजम के बारे में खुल कर बातचीत करते हुए क्या कुछ कहा है-

शोएब ने बाबर से अपने संबधो का किया खुलासा

पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) टी20 विश्व का हिस्सा न होने पर निराश नजर आ रहे हैं। मलिक (Shoaib Malik) पाकिस्तान टीम के इस समय सबसे सीनियर खिलाड़ी है। विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में चयन न होने के बाद पहली बार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मलिक ने समा टीवी से बात करते हुए कहा कि, उनका चयन पूरी तरह से चयन समिति और टीम प्रबंधन पर था, और वह टीम में जगह न मिलने पर किसी को दोष नहीं देना चाहेंते।

साथ ही साथ उन्होंने अपने और बाबर के संबधो के बार में भी खुलासा करते हुए कहा कि, जब वह बाबर के साथ लगातार संपर्क में थे, तो उन्होंने मुझे अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी दी और उन्होंने आगे कहा कि मैने कभी भी कप्तान पर अपने चयन के लिए दबाव नहीं डाला और न ही उन्हें मनाने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा है कि,

“हमलोग लगातार टीम से जुड़ी समस्यों पर बात करते हैं। हा, पहले बहुत ज्यादा था, लेकिन जब कोई कप्तान बन जाता है तो उनको वो स्पेस देना चाहिए। मैं खुद इस चीज से गुजरा हूं। इसिलिए मैंने आजतक कोई दबाव नहीं डाला और कभी डालूंगा न कभी मनाने की कोशिश करुंगा। ”

पॉजिटिव रहना मेरे करियर की सफलता का राज है

Told Shoaib Malik to take retirement. Knew that he'll not be respected' | Cricket - Hindustan Times

मलिक (Shoaib Malik) ने समा टीवी से बात करते हुए अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा है कि,

“देखिए मेरा काम है क्रिकेट खेलना जहां पे भी मुझे मौका मिले। चयन करना या न करना वो टीम प्रबंधन, चयन समिति या पीसीबी का काम है। मेरा है की जहां अवसर मिले मैं उनका लाभ लेने की कोशिश करू और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करू। मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है। न ही होगी क्योंकि मेरा पॉजिटिव रहना ही मेरे करियर की सफलता का प्रमुख कारण है।"

शोएब के हालिया प्रदर्शन पर एक नज़र

Shoaib Malik belts Pakistan's fastest ever T20I fifty

पाकिस्तान के एशिया कप से पहले, मलिक पाकिस्तान की घरेलू लीग 2022 के राष्ट्रीय टी 20 कप का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 9 पारियों में 140.68 के स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतक के साथ 204 रन बनाए है। अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टी 20 विश्व कप के बाद, नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ क्षृंखला में उन्हें आखिरी बार पाकिस्तान की टीम में चुना गया था। जिसके बाद उन्ंहे पीसीबी द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने 2022 में पाकिस्तान सुपर लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। पेशावर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 137.32 की स्ट्राइक रेट से 11 पारियों में 401 रन बनाए थे। इन पारियो में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए है। बावजूद इसके मलिक विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी करने में विफल रहे। जिसका कारण उनकी 40 वर्षीय उम्र को माना जा रहा है। लेकिन उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं हैं।

pakistan cricket shoaib malik