Shoaib Malik: श्रीलंका में अगले महीने 30 जुलाई से लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) का चौथा सत्र शुरू होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले 14 जून को खिलाड़ियों पर नीलामी की जा रही है. LPL की सभी 5 टीमों के बीच नीलामी के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली. फ्रेंचाइजी सीनियर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जैसे ही पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का नीलामी में सामने आया तो जाफना किंग्स (Jaffna Kings) ने ऊंची बोली लगाकर शोएब मलिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
Shoaib Malik को लंका प्रीमियर लीग में मिला खरीददार
लंका प्रीमियर लीग2023 (LPL 2023) के आगामी चौथे संस्करण के लिए पहली बार इस टी20 लीग में प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस लीग में खेलने के लिए 360 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. जिनकी किस्मत का फैसला बुधवार को किया गया. जाफना किंग्स (Jaffna Kings) की टीम ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) 50,000 डॉलर में खरीद लिया है. वह इस साल जाफना किंग्स की जर्सी में लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) खेलते हुए नजर आए.
ऐसा रहा Shoaib Malik का करियर
शोएब मलिक (Shoaib Malik) के जुड़ने के बादजा जाफना किंग्स (Jaffna Kings) की टीम बल्लेबाजी मजबूती मिलेगी. क्योंकि शोएब मध्य क्रम में अपनी टीम के लिए एंकर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने इस क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाना ताता है.
बता दें कि शोएब मलिक काफी अनुभवी खिलाड़ी है. वह पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. उन्होंने 124 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 2435 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में 287 मैच खेले है. जिसमें 7534 रन बनाए हैं. जबकि 35 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 1898 रन बनाए है.
जबकि शोएब मलिक (Shoaib Malik) पीएसएल (PSL 2023) में कराची किंग्स का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने 9 मैच खेले और 200 रन बनाए. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 130 के आसपास रहा.
यह भी पढ़े: हेड कोच का पद बचाने के लिए राहुल द्रविड़ ने जय शाह से मांगे 3 हफ्ते, इस दिग्गज ने खोल दी पूरी पोल