Shoaib Malik: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार शोएब मलिक हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने थे. उन्होंने सानिया मिर्ज़ा को तलाक देकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी रचाई. हालांकि शादी करने के बाद वे तुरंत बांग्लादेश प्रीमीयर लीग में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए. 22 जनवरी को खेले गए मुकाबले में शोएब ने एक ही एक ओवर में तीन ने गेंद डाल दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके उपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा. क्या है पूरे मामले की सच्चाई आईए जानते हैं.
फिक्सिंग के घेरे में Shoaib Malik
बांग्लादेश प्रीमीयर लीग में 22 जनवरी को फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में फॉर्च्यून बरिशाल की ओर से हिस्सा लेते हुए शोएब मलिक अपनी बल्लेबाज़ी में कमाल नहीं कर सके, लेकिन बारी जब गेंदबाज़ी की आई तो उन्होंने निराश कर दिया. मलिक ने अपने एक ही ओवर में 3 नो गेंद फेक डाली और 18 रन खर्च कर दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिक्सिंग के आरोप ने चर्चाओं को तेज़ कर दिया.
क्या है नो बॉल की सच्चाई?
शोएब मलिक(Shoaib Malik)ने अपने 1 ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च किए, जिसमें 3 नो गेंदें शामिल हैं. उनकी खराब गेंदबाज़ी की वजह से फॉर्च्यून बरिशाल ने 2 ओवर पहले ही मुकाबला गंवा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि शोएब ने मैच फिक्सिंग की है और 3 नो बॉल फेकने के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम वसूली है. हालांकि इस बात की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा नहीं दी गई हैं. ऐसा सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है.
Shoaib Malik bowled 3 no-balls in an over in Bangladesh Premier League today. What? 😮😮😮
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 22, 2024#BPL2024 pic.twitter.com/TLm0L4oEiS
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी तमीम इकबाल की अगुवाई वाली फॉर्च्यून बरिशाल ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे, टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम ने बनाए. उन्होंने 39 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. वहीं शोएब ने 6 गेंद में नाबाद 5 रन बनाए थे. 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स ने 2 ओवर शेष रहते ही मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 5 को मिला डेब्यू