'वो चीटिंग से जीते...' टीम इंडिया की जीत से बौखलाए शोएब अख्तर, भारत को बता दिया बेईमान

Published - 23 Sep 2025, 08:04 AM | Updated - 23 Sep 2025, 11:34 PM

Shoaib Akhtar 2

Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हमेशा ही दर्शकों के लिए रोमांचक और विवादों से भरा होता है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपने बेहतरीन खेल और रणनीति के दम पर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए, जबकि भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी की बदौलत जीत की नीव रखी और भारत ने इस मुक़ाबले को छह विकेट से अपने नाम किया।

हालांकि, मैच के दौरान पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान के आउट होने ने विवाद खड़ा कर दिया। इस फैसले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अंपायरिंग पर गंभीर सवाल उठाए और इसे नाइंसाफी भरा करार दिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत और विवादित फैसले ने क्रिकेट फैंस के बीच बहस को जन्म दिया। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला ?

फखर जमान के आउट होने पर हुआ विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया मुकाबला इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच बन गया। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। हालांकि, मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान के आउट होने का फैसला विवादों में घिर गया।

तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या की ऑफ-कटर पर फखर ने शॉट खेला, और गेंद हल्की सी बैट से लगकर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई। फखर का दावा था कि गेंद दस्तानों तक पहुंचने से पहले जमीन को छू चुकी थी, लेकिन अंपायर ने फखर को आउट करार दिया। यह फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, जहां रीप्ले के दौरान केवल दो एंगल देखे गए और फखर जमान आउट करार दिए गए।

Shoaib Akhtar ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस फैसले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि फखर जमान गलत तरीके से आउट हुए। अख्तर (Shoaib Akhtar) का कहना था कि अगर रिव्यू के दौरान स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ मिलना चाहिए था।

उन्होंने आगे कहा कि मैदान पर 26 कैमरे मौजूद होने के बावजूद मिड-विकेट कैमरे से सही एंगल नहीं दिखाया गया और केवल दो एंगल देखकर फखर को आउट दे दिया गया। अख्तर ने इसे अंपायरिंग का मजाक करार देते हुए कहा कि गेंद स्पष्ट रूप से पहले जमीन पर लगी थी और ग्लव्ज नीचे नहीं थे।

मैच के बाद Shoaib Akhtar की प्रतिक्रिया

मैच के बाद पाकिस्तान की टीम और उनके फैंस इस हार को आसानी से बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। फखर जमान के जल्दी आउट होने और अंपायर के फैसले के कारण मैच का रोमांच बढ़ गया। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मैच के दौरान और बाद में कई बार कहा कि अगर फखर क्रीज पर टिके रहते तो मैच का नतीजा बदल सकता था।

उन्होंने अंपायरिंग पर भी तीखा हमला किया और इसे बेईमान और नाइंसाफी भरा बताया। अख्तर (Shoaib Akhtar) का कहना था कि अंपायरिंग के स्तर ने मैच को प्रभावित किया और भारतीय टीम की जीत “चीटिंग” के आधार पर हुई।

इस रोमांचक मुकाबले ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 को और अधिक दिलचस्प बना दिया। भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान को मात दी, जबकि पाकिस्तान की तरफ से अंपायरिंग पर उठाए गए सवाल और शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया ने मैच की चर्चा को और बढ़ा दिया।

फखर जमान का विवादित आउट और मैच की जीत ने क्रिकेट फैंस के बीच बहस को जन्म दिया, और यह मुकाबला आने वाले समय में भी क्रिकेट इतिहास में एक यादगार और विवादास्पद मुकाबले के रूप में याद रखा जाएगा।

मुकाबले की कड़ी टक्कर और भारत का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। शुरुआती ओवरों में तेज़ शुरुआत के बावजूद फखर जमान जल्दी आउट हो गए, लेकिन साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से 105 रनों की साझेदारी बनाई। इसके बाद तिलक वर्मा की आक्रामक पारी और टीम के संतुलित प्रदर्शन के चलते भारत ने मात्र 193 गेंदों में 4 विकेट खोकर 172 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान का मसीहा बना टीम इंडिया का ये मुस्लिम क्रिकेटर, बोला 'उनसे हमे जरूर हाथ मिलाना चाहिए....'

Tagged:

team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team SHOAIB AKHTAR

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए, जबकि भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।