'सचिन को मारना चाहता था, मैंने मारा भी और मुझे लगा वो मर गया...' अख्तर का चौंकाने वाला खुलासा

Published - 05 Jun 2022, 07:25 AM

Shoaib Akhtar Names Muttiah Muralitharan As The Toughest Batsman He Has Bowled To

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar बल्लेबाजों को गेंद करवाने से ज्यादा उन्हें जख्मी करने में विश्वास रखते हैं। इस बात को वह खुद कई बार मान भी चुके हैं। वहीं, हाल ही में एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करने के दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिगज्ज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी जख्मी करना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहें।

पाक-भारत के बीच हुए मुकाबले में Shoaib Akhtar चाहते थे सचिन को चोटिल करना

Sachin Tendulkar - Shoaib Akhtar

दरअसल, साल 2006 में इंडिया और पकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत के सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस मैच में अख्तर सचिन को अपनी गेंद से जख्मी करना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद शोएब अख्तर ने लगभग 15 साल बाद एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरन किया है। अख्तक ने बताया कि,

"मैं यह पहली बार बता रहा हूं। मैं जानबूझकर उस टेस्ट मैच में सचिन को मारना चाहता था। मैंने सोच लिया था कि मुझे किसी भी कीमत में पर सचिन को जख्मी करना है। इंजमाम मुझे कह रहा था कि बॉल को विकेट सामने फेंकना, लेकिन मैं सचिन को मारने की सोच रहा था। मैनें एक गेंद उनके हेलमेट पर मार भी दी थी और मुझे लगा कि वह मर भी गया।"

Shoaib Akhtar हुए अपनी कोशिश में नाकाम

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर ने आगे बातचीत करते हुए मोहम्मद आसिफ की गेंदबाजी की भी तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने मोहम्मद आसिफ जैसा गेंदबाज आजतक नहीं देखा हो। आगे बात करते हुए अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

"लेकिन जब मैनें वीडियो देखा तब मुझे पता चला कि उन्होंने अपना सिर बचा लिया है। मैंने इसके बाद भी उन्हें चोटिल करने की सोची। मोहम्मद आसिफ बहुत ही शानदार गेंदबाज रहे। मैंने शायद ही किसी को इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है, जिस तरह उस दिन आसिफ ने की थी।"

गौरतलब, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपनी तेजतर्रार गेंदों से सबको जमकर परेशान किया है। उन्हें बल्लेबाजों को गेंद से चोट पहुंचाना बेहद पसंद था। शायद उन्हें अच्छा लगता है जब बल्लेबाज उनकी गेंद से चोटिल होने के बाद दर्द से कराहता है।

Tagged:

Shoaib Akhtar Latest Statement shoaib akhtar Interview SHOAIB AKHTAR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.