Shoaib Akhtar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली एक बार फिर लय में नज़र आ रहे हैं. एशिया कप में अब तक खेले गए दूँ ग्रुप स्टेज मुकाबलों में कोहली ने अच्छी बल्लेबाज़ी की है. जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन की एक सम्भली हुई पारी खेली थी वहीं होन्ग कोन्ग के खिलाफ विराट ने नाबाद 59 रन की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली थी.
हालांकि इसके बावजूद भी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की है. उन्होंने कोहली के T20 फॉर्मेट खेलने पर भी सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोहली के लिए 30 शतक और जड़ना आसान काम नहीं होगा.
Shoaib Akhtar ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए 33 वर्षीय विराट कोहली के संदर्भ में कहा,
"विराट कोहली के बल्ले में 2-3 बॉल ठीक से लगी हैं. वरना वो भी बड़ा फंस-फंसकर खेल रहे हैं. पर फिर भी उन्होंने 59 रन बनाए मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मेरा विराट कोहली को यही मशवरा होगा कि देख लो विश्वकप तक कि क्या ये फॉर्मेट तुम्हें सूट कर रहा है या नहीं."
शोएब (Shoaib Akhtar) ने आगे विराट कोहली के 100 शतक जड़ने को लेकर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा,
"तुम्हें 30 शतक और लगाने हैं आगे. उसमें आपको देखना है कि आपको बड़ा और क्रिकेट के इतिहास का महान प्लेयर बनना है तो पहले विराट को खुदको भरोसा दिलाना होगा कि मैं महान हूं या नहीं. वो जो 30 शतक विराट को और लगाने हैं वो जान निकाल देगी इनकी. अगर वो 30 शतक और लगाते हैं तो बहुत ज़्यादा कठिन काम होगा अब ये."
"30 शतक और इसका खून सूखा देगी"
शोएब अख्तर ने आगे अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली के बारे में बात करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया कि विराट को T20 की बजाय अब बड़े फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वह उनमें अपनी इनिंग सेट कर सकते हैं. लेकिन T20 में इन सब चीज़ों का समय नहीं होता. साथ ही अख्तर ने यह भी कहा कि और 30 शतक जड़ने में विराट कोहली की जान सूख जाएगी. पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ (Shoaib Akhtar) ने कहा,
"विराट जब बड़े फॉर्मेट में जाएगा तब उसको टाइम मिलेगा अपनी इनिंग सेट करने का तब जाकर वो स्ट्राइक मेंटेन करेगा. लेकिन, T20 में माहौल बदल जाता है. विराट महान खिलाड़ी हैं और मैं चाहता हूं कि वो 100 शतक बनाएं. लेकिन, 30 शतक और इसका खून सूखा देगी. ये आफ का दरिया है जो इसे पार करके जाना है."