Shoaib Akhtar: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में भले ही हैदराबाद की टीम कुछ नहीं कर पाई हो लेकिन, टीम के एक गेंदबाज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। उन्होंने इस मैच में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि अब हर कोई उनकी तुलना पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से करते हुए नजर आ है।
ऐसे में अब फैंस का कहना है कि टीम इंडिया को शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसा घातक गेंदबाज मिल गया है। वहीं टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी इस खिलाड़ी के टीम इंडियां की ओर से खेलने पर मुहर लगा दी है. उन्होंने इस बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम इंडिया को मिला Shoaib Akhtar जैसा गेंदबाज
मंगलवार को संपन्न हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के घातक गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से किसी को भी नहीं बख्शा। 30 मार्च को खेले गए मैच में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के अंदाज में गेंदबाजी की जिसके बाद से ही फैंस उन्हें अख्तर (Shoaib Akhtar) से कम्पेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के स्टार गेंदबाज उमरान मालिक की।
वह भले ही शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन, उन्होंने राजस्थान के बल्लेबाजों को अपनी गेंद की गति से काफी तंग किया। उन्होंने इस मैच में भी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का कारनामा किया है जिसके बाद मलिक एक बार फिर इस सीजन में सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इन दो धाकड़ खिलाड़ी को बनाया अपना शिकार
उमरान मालिक ने राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदरबाद वाले मुकाबले में राजस्थान की दो अहम विकेट अपने नाम की थी। उन्होंने राजस्थान के देवदत्त पडिकक्ल और जोस बटलर का विकेट लिया। हालांकि अपने 4 ओवर की स्पेल में उन्होंने 38 रन भी लुटाए और इन दोनों का कीमती विकेट भी अपने नाम किया। देवदत्त पडिकक्ल को तो अपनी घातक गेंद से क्लीन बोल्ड किया और राजस्थान के इस स्टार बल्लेबाज को 41 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
रवि शास्त्री ने कही यह बात
रवि शास्त्री ने उमरान मालिक के लिए कहा कि जब भी मलिक तैयार होगा वो तो समय ही बताएगा लेकिन, बातचीत का हिस्सा बेहद महत्वपूर्ण है। उसे सावधानी से संभाला जाना चाहिए और आस-पास रखा जाना चाहिए ताकि वह सीमा से बाहर न जाए। रवि शास्त्री ने इस पर बयान देते हुए कहा,
''वह लगातार अच्छा कर रहा है और मुझे उसका रवैया पसंद है। यह बच्चा केवल सीख सकता है। इस आदमी को वास्तविक गति मिली है, अगर वह सही जगहों में हिट करता है, तो वह बहुत सारे बल्लेबाजों को परेशान करने वाला है। यह उसे ठीक से संभालने के बारे में है। आप उसे सही मैसेज दें। जिस तरह से आप उसके साथ बातचीत करते हैं वह बहुत महत्वपूर्ण होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि उसकी क्षमता है। यह भारतीय खिलाड़ी है।"