'हड्डी तो तुम्हारी टूटेगी...' Shoaib Akhtar को फैंस ने लिया आड़े हाथ, भारतीय फैंस ने लगाई अक्ल ठिकाने

Published - 08 Jun 2022, 11:49 AM

shoaib-akhtar trolled after umran malik ball 163.7 kph in practice session

Shoaib Akhtar: भारतीय टीम में पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उमरान मलिक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 9 जून को टीम इंडिया मेहमान के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलने उतरेगी लेकिन, उससे पहले ही मलिक अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ये कारनामा प्रैक्टिस मैच में किया है और अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़ गए हैं. उन्हें लेकर अतरंगी मीम्स भी साझा किए जा रहे हैं.

उमरान मलिक ने फेंकी सबसे तेज गेंद, तो ट्रोलर्स के निशाने पर आए अख्तर

 Shoaib Akhtar trolled after umran malik fastest delivery

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उमरान मलिक ने 163.7 kph की रफ्तार से गेंद फेंकी है जो शोएब अख्तर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से कहीं अधिक तेज है. सोशल मीडिया पर भी इस तरह का दावा किया जा रहा है कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए अभ्यास सत्र के दौरान यह कारनामा किया है. हालांकि, इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. IPL में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री पाने वाले उमरान मलिक बॉलिंग मशीन पर अंकित 163.7 kph के साथ तस्वीरें ट्विटर पर छाई हुई हैं. वहीं शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का जमकर मजाक बनाया जा रहा है.

Shoaib Akhtar को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/Rock7031/status/1534478118333091841?s=20&t=HOfVeLgvdrIPaKJfVr7rtw

https://twitter.com/Muaz_Maliik/status/1534473893888532480?s=20&t=HOfVeLgvdrIPaKJfVr7rtw

https://twitter.com/PatilAj45/status/1534455476057911296?s=20&t=HOfVeLgvdrIPaKJfVr7rtw

https://twitter.com/KunalPr57691751/status/1534453719844405248?s=20&t=HOfVeLgvdrIPaKJfVr7rtw

https://twitter.com/abhijit28002451/status/1534427302678781952?s=20&t=HOfVeLgvdrIPaKJfVr7rtw'

https://twitter.com/IKSBAYAM/status/1534415865688498177?s=20&t=HOfVeLgvdrIPaKJfVr7rtw