पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बिखेरते रहते हैं. अकसर शोएब खिलाड़ियों से जुड़े हिए मुद्दे उठाते रहते हैं. वहीं रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इस बार कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसको हज़म करना काफी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने रन मशीन कोहली की तुलना एक ऐसे खिलाड़ी से कर दी जो शतक के मामले में विराट के आस पास भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक ऐसा बल्लेबाज़ है जो विराट से अधिक शतक लगाएगा.
इस बल्लेबाज़ को बताया विराट से बेहतर
दरअसल हाल ही में शोएब (Shoaib Akhtar) एक टीवी इंटरव्यू का हिस्सा बने थें. जहां उन्होंने विराट कोहली की तुलना पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म से कर दी और बाबर आज़म को विराट कोहली से बेहतर बता दिया. इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया इंटरनेशल मंच पर बाबर आज़म, विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएंगे, ज़ाहिर है उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसका यकीन कर पाना काफी मुश्किल है.
बाबर जड़ेगा विराट से ज़्यादा शतक- शोएब
शोएब अख्तर ने अपनी बात-चीत के दौरान कहा कि बाबर आज़म इन दिनों टी-20 में अपनी स्ट्राईक रेट बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं शोएब (Shoaib Akhtar) ने ये भी माना की विराट कोहली क्रिकेट के भगवान हैं. लेकिन अपने करियर के अंतिम चरण तक बाबर आज़म इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज़्यादा शतक जड़ेंगे.
फिलहाल शोएब का ये बयान क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि विराट कोहली अब-तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक जड़ चुके हैं. वहीं बाबर ने अब-तक केवल 28 शतक ही लगाए हैं. आंकड़ों को देखें तो बाबर, विराट की तुलना में दूर-दूर तक नज़र नहीं आते हैं.
विराट को भी दे चुके हैं सलाह
गौरतलब है कि रावलपिंडी एक्सप्रेस (Shoaib Akhtar) ने एक बार रन मशीन विराट कोहली को भी सलाह देते हुए नज़र आए थें. उन्होंने कहा कि अगर विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं तो उन्हें टी-20 फॉर्मेट से दूरी बनानी होगी. उनकी सलाह पर विराट ने कोई तव्वजो नही दिया था. हलांकि शोएब ने माना की विराट 100 शतक का रॉकार्ड को तोड़ अपने नाम कर लेंगे.