"रोहित शर्मा चीखे-चिल्लाए..असहज दिखे", भारत की हार पर पाकिस्तान का भी फूला सीना, गिनाने में जुटे हैं गलतियां

Published - 07 Sep 2022, 06:17 AM

Asia cup 2022 rohit sharma looked uncomfortable screamed shoaib akhtar counted the mistakes of india

Shoaib Akhtar: भारत और श्रीलंका के बीच 6 सितंबर मंगलवार को एशिया कप 2022 के सुपर 4 का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें मेज़बान टीम श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से मात दी. वहीं पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से मिली इस हार से भारत एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई करने की रेस से लगभग बाहर हो गया. ऐसे में अब पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पड़ोसी देश श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया की गलतियां गिनवाई हैं.

Shoaib Akhtar ने गिनवाई टीम इंडिया की गलतियां

Shoaib Akhtar on Team India

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भारत को श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद उनकी गल्तियां गिनवाई हैं. उन्होंने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा असहज दिख रहे थे. वहीं शोएब ने लगातार टीम में बदलाव होने पर भी सवाल उठाए. अख्तर ने कहा,

"अब आते हैं इंडिया की तरफ, इंडिया का परफॉर्मेंस क्या है? इंडिया को यहां से कहां जाना है. एक गलती तो आपने नहीं करनी है कि आपने अब कप्तान हटाना है. कप्तान नहीं हटाना है आपने, रोहित शर्मा काफी अनकंफर्टेबल दिखे, वह मैदान पर चिल्ला रहे थे, चीख रहे थे. इंडियन कैंप में देखें तो तीन मैचों में तीन बदलाव कर डाले. आर अश्विन को ले आए, ऋषभ पंत को ले आए, दिनेश कार्तिक को ड्रॉप कर दिया। रवि बिश्नोई को ड्रॉप किया."

"ये बहुत अच्छी चीज हुई है इंडिया के लिए"

Rohit Sharma-Suryakumar Yadav

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि जो भी हुआ वे टीम इंडिया के लिहाज़ से अच्छा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए बहुत अच्छा वेक अप कॉल है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

"मुझे ऐसा लगा कि टीम में थोड़ी अनिश्चितता है। जब टीम में बहुत बदलाव होते हैं, तब हम अंदाजा लगा लेते थे कि सब सही नहीं चल रहा है. अगर हम पॉजिटिव चीजों पर नजर डालें, तो इंडिया के लिए यह बहुत अच्छा वेक-अप कॉल है। खासकर टीम इंडिया को यह बात पता चल गई कि फाइनल XI कैसा होना है। ये बहुत अच्छी चीज हुई है इंडिया के लिए."

"टीम इंडिया अपनी बॉलिंग को तगड़ा करे"

IND vs SL: Asia Cup 2022

47 वर्षीय शोएब अख्तर ने आगे भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर यह भी कहा है कि उन्हें वर्ल्डकप आने से पहले अपनी फाइनल 11 क्या होनी चाहिए उस पर सोच विचार करना होगा . इतना ही नहीं बल्कि उन्हें अपनी बॉलिंग पर भी काम करना होगा. रावलपिंडी एक्सप्रेस (Shoaib Akhtar) ने कहा,

"भारत को यह देखना होगा कि वर्ल्ड कप से पहले इनके लिए वेक-अप कॉल आई है और यह भी आया है कि फाइनल XI क्या होना चाहिए. पूरी तरह देखें तो इंडिया की परफॉर्मेंस उतनी बुरी नहीं रही है. यहां से जरूरत है कि टीम इंडिया अपनी बॉलिंग को तगड़ा करे."

Tagged:

indian cricket team team india Asia Cup 2022 Rohit Sharma SHOAIB AKHTAR IND vs SL 2022