"भारत पाकिस्तान के साथ खेलने लायक नहीं है", टीम इंडिया की हार देख घमंड में चूर हुए शोएब अख्तर, बेतुका बयान देकर मारा ताना

Published - 10 Nov 2022, 03:57 PM

Shoaib Akhtar on Team India defeat against england

Shoaib Akhtar: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में एडिलेड में पूरे 10 विकेट से मुकाबला हराकर कोहराम मचा दिया. भारत की इस शर्मनाक हार के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है. वहीं टीम इंडिया को नीचा दिखाने में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी कोई कसर नहीं छोड़ते. वहीं भारतीय टीम की इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जमकर आलोचना की है. यहां तक कि शोएब ने भारत को तंज भी कसा है.

भारत सेमीफाइनल के लायक नहीं था- Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की हार के बाद एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि भारत सेमीफाइनल खेलने के लायक नहीं था. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए. शोएब (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

"मैच था या सिर्फ बटलर की बैटिंग थी. बेकार सिलेक्शन कोई तेज गेंदबाज नहीं. कंडीशन पर निर्भर करती है। उनकी क्रिकेट की पोल खुल गई, सेमीफाइनल तक पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं थी."

बता दें कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 49 गेंदों का सामना कर 163.27 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 80 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.

"भारत पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ने के लायक नहीं था"

IND vs ENG: Indian Cricket Team

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि भारत पाकिस्तान से फ़ाइनल खेलने के लायक भी नहीं था. इतना ही नहीं बल्कि अख्तर ने यह भी कहा कि भारत का क्रिकेट इस समय सबसे निचले स्तर पर है और वह नीदरलैंड्स, ज़िम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. शोएब ने कहा कि,

"भारत की क्रिकेट अपने सबसे निचले स्तर पर है जिम्बाबवे और नीदरलैंड्स को हराकर सेमीफाइनल आ गए थे। भारत पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ने के लायक नहीं था."

इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो, भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के सामने 168 रन बनाए थे और उन्हें 169 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसको इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने दूसरी पारी में 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. बहरहाल, हेल्स को उनकी 86 रनों की तूफानी पारी के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

Tagged:

SHOAIB AKHTAR ICC T20 WC 2022 IND vs ENG 2022 indian cricket team ICC T20 World Cup 2022 team india Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.