बुमराह या सिराज नहीं, बल्कि इस भारतीय गेंदबाज के आगे कांपते हैं बाबर आजम, शोएब अख्तर ने बताया चौंकाने वाला नाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
बुमराह या सिराज नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज के आगे कांपते हैं Babar Azam, शोएब अख्तर ने बताया चौंकाने वाला नाम

Babar Azam: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. बयान में अख्तर ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने की अपील की है, जो मैच में अक्सर उनके देश के कप्तान यानी बाबर आजम को परेशान करता है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Babar Azam को परेशान करता है ये भारतीय गेंदबाज

Babar Azam

आपको बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया इस मैच में जल्द से जल्द पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का विकेट लेने की कोशिश करेगी. ताकि वह मैदान में न टिक सकें. आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हमेशा से ही बाबर के लिए बड़ा खतरा साबित हुए हैं. पाकिस्तान की टीम कभी भी नहीं चाहेगी की वो टीम इंडिया के लिए खेले. हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना कुछ और ही है.

शोएब अख्तर ने कहा

publive-image

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) को परेशान करने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में चुना जाना चाहिए. अख्तर ने कहा कि दोनों टीमें बेहतरीन हैं. जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को खेलना चाहिए। अख्तर ने फिर कहा कि कुलदीप को यह मैच खेलना चाहिए. अख्तर ने कहा कि कुलदीप एक महान प्रतिभा हैं और उनके पास गेंदबाजी के लिए बहुत अच्छा दिमाग है.

दोनों अब तक तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुके

गौरतलब है कि कुलदीप वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने बाबर को काफी परेशान किया है और इस चाइनामैन गेंदबाज के सामने बाबर मुश्किल में नजर आ रहे हैं. बाबर आजम (Babar Azam) और कुलदीप वनडे में तीन बार आमने-सामने हो चुके हैं. इन तीन पारियों में कुलदीप ने पाकिस्तानी कप्तान को दो बार आउट किया है.

बाबर ने कुलदीप की 34 गेंदों का सामना किया और केवल 18 रन बनाए. वनडे में बाबर अब तक कुलदीप पर एक भी चौका नहीं लगा पाए हैं. 2019 विश्व कप में जिस तरह से कुलदीप ने बाबर को आउट किया वह आज भी पाकिस्तानी बल्लेबाज के दिमाग में होगा.

ये भी पढ़ें : IND vs PAK: विराट को देखते ही गले से लिपट गए हारिस, तो बाबर-रिजवान ने रोहित से की खास मुलाकात, दिल जीत लेने वाला VIDEO वायरल

babar azam kuldeep yadav india vs pakistan SHOAIB AKHTAR