शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, देश से गद्दारी करते हुए पाकिस्तान को छोड़ इन टीमों को बताया सेमीफाइनलिस्ट

author-image
Nishant Kumar
New Update
शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, देश से गद्दारी करते हुए पाकिस्तान को छोड़ इन टीमों को बताया सेमीफाइनलिस्ट

Shoaib Akhtar: विश्व कप 2023 के 18वें मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर (163) और मिशेल मार्श (121) के विस्फोटक शतकों की बदौलत 367 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है. साथ ही सेमीफाइनल को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है.

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर Shoaib Akhtar का बड़ा बयान

Shoaib Akhtar

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)का मानना है कि इस मैच में बाबर आजम को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. उनका ये भी मानना है कि इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. उनका कहना है कि पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में जाने की संभावना कम है.

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा,

"यह निराशाजनक हार है. क्या कहा जा सकता है? क्या किया जा सकता है? क्या कुछ कहा नहीं जा सकता? लेकिन मैं फिर भी पाकिस्तान टीम का समर्थन करूंगा. आप कुछ भी कहें, यह निराशाजनक प्रदर्शन है।' आपने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला क्यों किया? मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसी क्या वजह थी कि यह फैसला लेना पड़ा? आपने पहले बल्लेबाजी की होती. 320 या 330 का स्कोर बनाते और पाकिस्तानी गेंदबाजों को बचाव का मौका देते."

'पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की काफी संभावनाएं'- अख्तर

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा,

"बाबर आजम एक महान खिलाड़ी हैं. बड़े खिलाड़ियों को बड़े मैचों में खुद को साबित करने की जरूरत होती है. क्या सोच रहा है पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट? वे क्या चर्चा करेंगे? पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. अभी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच है. लेकिन क्या आप वाकई मानते हैं कि पाकिस्तान की यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की हकदार है? मैं आपसे प्रश्न पूछ रहा हूं. टीम के अंदर की वो आग दिल या किडनी में नहीं दिखती."

पाकिस्तान की हुई बुरी तरह पिटाई

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में बाबर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा, जो उनके लिए गलत फैसला साबित हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 250 से ऊपर की साझेदारी की. इसके बाद भी पाकिस्तान कई मौकों पर पिटता हुआ नजर आया.

नतीजा यह हुआ कि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने चार मैचों में से दो जीते हैं और दो हारे हैं। पाकिस्तान का अगला मैच 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका, 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करेगा उनका ही भाई! क्रुणाल ने सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर ठोकी दावेदारी

SHOAIB AKHTAR PAKISTAN TEAM AUS vs PAK World Cup 2023