पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हमेशा ही अपनी बयानबाज़ी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में विराट कोहली और सौरव गांगुली पर दिए अपने बयान के कारण वो चर्चा में थे. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने क्रिकेट के भगवान और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बारे में एक बयान देते हुए अपनी तारीफ़ की है. इस बारे में उन्होेंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
वर्ल्ड कप 1999 का याद किया किस्सा
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए कहा की मुझे सचिन ने वर्ल्ड कप में मेरे खिलाफ़ अच्छा खेला जबकि मेरे खिलाफ़ अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों के पैर कांप जाते थे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
“हम पाकिस्तानी टीम के तौर पर इंडिया के साथ खेलते थे. काफी प्रेशर होता था. हम टेस्ट सीरीज जीतकर आये थे, वनडे सीरीज जीती थी. न कोई मसला था और न ही कोई परेशानी लेकिन इसके बावजूद मैच की काफी हाईप थी. इससे पाकिस्तान की टीम पर काफी ज्यादा प्रेशर बढ़ जाता था.”
भारत के खिलाफ होता था दबाव
शोएब ने अपने इंटरव्यू में साफ़ तौर पर कहा की भारत के खिलाफ़ टीम हमेशा ही बड़े मुकाबलों में दबाव के साथ उतरती थी. उन्होंने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
“पाकिस्तान दबाव के साथ मैदान पर उतरती थी. 2003 वर्ल्ड कप के दौरान भी यही हुआ था. वर्ल्ड कप 1999 में मुझे लगा कि सचिन ने मुझे सबसे अच्छा खेला. लेकिन मुझे अच्छे से पता है कि मुझसे कौन कितना डरता है.मैं यहां नाम मेंशन नहीं करूंगा.लेकिन मैंने बहुत सारे बल्लेबाज देखे हैं जिनके मेरे सामने पैर कांप जाते थे.”
एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को होगा महा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच में एक बार फिर से आईसीसी इवेंट एशिया कप 2022 के तहत बड़ा महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. पिछले साल वर्ल्ड कप में हार का बदला लेने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. बता दें पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी जिसकी वजह से टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हैं. यह मैच दुबई में होना है.