आज भी बाथरूम में रेंगते हैं शोएब अख्तर, खुद बताई बचपन से लेकर अब तक की दर्द से भरी जिंदगी की कहानी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) विश्व के महान गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने अपनी गति से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा दिया है. वो इतनी तेज़ गति से गेंद डालते थे कि उनको रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से बुलाया जाता था. शोएब ने अपनी गेंदबाज़ी से इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. अगर दुनियाभर में कहीं भी तेज़ गेंदबाज़ी की बात होगी तो शोएब का नाम ज़रूर लिया जाएगा. लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि इस दिग्गज गेंदबाज़ (Shoaib Akhtar) को घुटनों में बचपन से ही परेशानी थी. डॉक्टर ने यह तक कह दिया था कि वो आधे दिव्यांग हो जाएंगे.

काफी दर्दनाक रहा है Shoaib Akhtar का सफर

Shoaib Akhtar

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का क्रिकेट करियर वैसे तो बड़ा शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए हमेशा पूरी जी-जान लगाकर गेंदबाज़ी की है और टीम को महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले हैं. लेकिन उनके करियर में सबसे बड़ी परेशानी बनी उनकी फिटनेस. शोएब अपनी फिटनेस की वजह से काफी परेशान रहे हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वो आज भी हर सुबह बाथरूम में रेंगते हैं. पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत करते हुए कहा कि,

"मैं सचमुच हर सुबह बाथरूम में रेंगता हूं. आज भी मेरे पैर जाम रहते हैं. इसी तरह से मेरे करियर की शुरुआत हुई. साल 1999 ही मेरे लिए एकमात्र ऐसा साल था, जो दर्दमुक्‍त रहा."

डॉक्टर ने दी थी आधे दिव्यांग होने की चेतावनी

Shaoib Akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस बात का भी खुलासा किया कि बचपन से ही उनके घुटनों में परेशानी है. डॉक्टर ने उनकी मां को इस बात की चेतावनी भी दी थी कि यह आधे दिव्यांग हो जाएंगे. शोएब ने बताया कि,

"मैं 6 साल की उम्र तक चल भी नहीं सकता था. मैं रेंगता था. डॉक्‍टर हमेशा मेरी मां से कहते थे कि यह आधा दिव्‍यांग हो जाएगा. वह सामान्‍य लोगों की तरह नहीं चल पाएगा."

इसके अलावा शोएब अख्तर ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनके घुटनों की हड्डी पर हड्डी बन गई थी. जोकि काफी दर्दनाक था. उन्होंने कहा कि,

"कल्‍पना करें मैं किस दर्द से गुजरा. यह डरावना था. मैं आइस बाथ के दौरान सो जाता था. कई बार टीम के साथी मुझे जगाते और कहते कि सुबह के 4 बजे हैं, बाहर निकलो और बिस्‍तर पर सोने जाओ. उन्‍होंने कहा कि मैं अपनी चोट छुपाता था. बहुत ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धा थी और मीडिया को यह समझ नहीं आता था कि आखिर क्‍यों मैं नियमित रूप से नहीं खेलता."

बहरहाल, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर जल्द ही अपने घुटनों का इलाज मेलबर्न में कराने वाले हैं.

Pakistan Cricket Team SHOAIB AKHTAR pakistan former cricketer Shoaib Akhtar Latest News