Shoaib Akhtar ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को ठहराया अपने संन्यास लेने कर लिए जिम्मेदार, बताई वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 WC में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को कैसे मिलेगी जीत, खुद शोएब अख्तर ने दी सलाह

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर बयान देते हुए नजर आते हैं। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जहां अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं वह अपने तेजतर्रार बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने संन्यास लेने की वजह बताते हुए अपना बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान कहा है कि यह दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी उनके सन्यास लेने की वजह है।

Shoaib Akhtar मानते हैं सचिन द्रविड़ को जिम्मेदार

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज बॉलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) कई बार भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर अपना बयान दे चुके हैं। हाल ही में अख्तर ने अपने बयान को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है यह दो भारतीय बल्लेबाज थे, जो पूरे दिन उन्हे थकाते थे और इसे उन्होंने अपने संन्यास लेने के कारणों में से एक बताया। आईपीएल 2022 में आज होने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए 'एसके मैच की बात" पर अख्तर ने कहा,

"मेरे संन्यास का एक मुख्य कारण यह था कि मैं अब जल्दी नहीं उठ सकता था। मैं पिछले 25 वर्षों से सुबह 6 बजे जाग रहा था और फिर सचिन तथा द्रविड़ को गेंदबाजी करता था, जो मुझे सारा दिन थकाते रहते थे। तो यह मेरे रिटायरमेंट का एक मुख्य कारण था कि बस अब सुबह-सुबह जल्दी नहीं उठा जाता। "

एक खिलाड़ी ने जॉन अब्राहम की तरह एंट्री ली थी-हरभजन सिंह

Shoaib Akhtar

कुछ दिन पहले भारतीय टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह ने 2004 के पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए बताया था कि शोएब अख्तर ने एकदम जॉन अब्राहम की तरह लेदर जैकेट में बाइक पर सवार होकर एंट्री ली थी। हरभजन सिंह ने कहा कि,

"जब मैं पाकिस्तान टूर पर गया था तो हर कोई बस से मैदान में आया। हालांकि एक खिलाड़ी ने जॉन अब्राहम की तरह लेदर की जैकेट और हेलमेट पहनकर एंट्री मारी थी। हम लोग हैरान थे कि कोई बाइक पर सवार होकर मैदान के अंदर कैसे आ सकता है। लेकिन जैसे ही उन्होंने हेलमेट उतारा तो हमें पता चला कि वो शोएब अख्तर थे। पूरी टीम बस से आई थी लेकिन उन्होंने अपने ही अंदाज में एंट्री ली थी।"

Rahul Dravid sachin tendulkar SHOAIB AKHTAR Shoaib Akhtar Latest Statement pakistan cricket player Shoaib Akhtar Latest News