पाकिस्तान के पूर्व पेसर Shoaib Akhtar पर लगा था रेप करने का आरोप? खुद किया पूरे मामले का खुलासा

Published - 21 Jan 2022, 10:25 AM

shoaib akhtar

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी गज़ब की गेंदबाज़ी के चलते खूब सुर्खिया बटोरी हैं. साथ ही वह कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा भी रहे हैं. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आज भी किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. लेकिन क्या आप को मालूम उन्हें 2005 के ऑस्ट्रेलिया टूर पर रेप केस के मामले में फंसाने की कोशिश की गई थी? जी हाँ उन्होंने इस बात का खुलासा खुद सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म पर आकर किया था.

Shoaib Akhtar पर लगा रेप करने का आरोप

shoaib akhtar

आपको बता दें कि पाकिस्तान साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे. उस दौरे पर टीम में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी शामिल थे. लेकिन उनको अनफिट बताकर वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था. मीडिया में उस दौरान खबर आई कि शोएब उस रोज़ अनफिट नहीं थे, बल्कि उन पर एक लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगाया गया था.

इस बात को याद करते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पिछले साल जून में हेलो एप पर लाइव चैट के बीच इस बात का ज़िक्र किया था और बताया था कि वो पूरा मामला क्या था. शोएब ने कहा, 'साल 2005 में मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया. मुझे एक महिला से रेप के आरोप में घसीटा गया था.'

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से हुई थी शोएब की घर वापसी

shoaib akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस मामले के संबंध में बताया कि,

'2005 में मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया. मुझ पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया गया था. दरअसल, पाकिस्तानी टीम में मेरा एक साथी था, जिसकी महिला के साथ कुछ गलतफहमी हो गई थी. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने उस लड़के का नाम छिपाया. मुझपर सेक्शुअल असॉल्ट का केस डाल दिया गया, जबकि यह किसी और क्रिकेटर ने किया था. उस क्रिकेटर का नाम पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने छुपा लिया था और मुझे वापस भेज दिया था.'

प्ले ब्वॉय कहकर ताने मारते थे टीम के खिलाड़ी

shoaib akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने बयान में ये भी कहा कि,

'मैंने तब PCB से पूछा था, लेकिन बोर्ड ने उस क्रिकेटर का नाम जाहिर नहीं किया और ना ही मेरा नाम इस मामले से हटाया. सभी ने मुझे शक की नजर से देखा. सभी ने कहा शोएब भाई ही प्ले ब्वॉय हैं. मैं आपको बता रहा हूं वो क्रिकेटर उस समय का सबसे शरीफ लड़का था, टीम को उसका नाम पता चल गया.'

वहीं अगर बात करें शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के क्रिकेट करियर की तो, शोएब का करियर बेहद ही कमाल का रहा है. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के दिल में एक डर पैदा कर रखा था. वे बेहद ही तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते थे. वहीं सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी क्रिकेट में शोएब अख्तर के नाम है.

Tagged:

Pakistan Cricket Team SHOAIB AKHTAR