"ओ भाई, चैयरमैन आप है", पाकिस्तान की खराब पिच को लेकर Ramiz Raja पर भड़के Shoaib Akhtar, सरेआम कर दी बेइज्जती

Published - 07 Dec 2022, 12:04 PM

Shoaib Akhtar and Ramiz Raja

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच की दोनों पारियों में दोनों टीमों ने करीब 1768 रन बनाए थे. जिसके बाद खराब पिच बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल किया गया.

जिस पर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पिचों में सुधार करने की बात कही थी. वहीं अब इस मुकाबले के बाद अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तानी टीम के माइंडसेट पर सवाल खड़ा करते हुए रमीज रजा को भी आड़े हाथ लिया.

Shoaib Akhtar रमीज रजा पर जमकर बरसे

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खेले गए पहले मुकाबले पाकिस्तान की मानसिकता पर नाराज थे, खासकर पीछा करने में अंतिम दिन पाकिस्तान के पास 343 रन बनाकर टेस्ट मैच जीतने का पूरा चांस था, लेकिन पाकिस्तान की टीम ड्रॉ के लिए खेल रही थी. वहीं इस मैच की रावलपिंडी खराब पिच भी लोगों के निशाने पर बनी रही. जबकि इंग्लैंड की अटैकिंग एपरोच की जमकर सराहना की जा रही है. शोएब अख्तर ने पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) की नीतियो पर सवाल उठाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

''चेयरमैन खुद कह रहे हैं कि हमें बेहतर विकेट बनाना चाहिए था और इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की. ओ भाईजी, अध्यक्ष आप हैं (भाई, आप अध्यक्ष हैं) आपके पास बेहतर पिच बनाने का अधिकार है.''

इंग्लैंड से हार के बाद छलका अख्तर का दर्द

Haris Rauf -PAK vs ENG

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन पर जमकर निशाना साधा गया. बता दें कि 343 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान चार सेशन और 100 से ज्यादा ओवर रहते ऑलआउट हो गई. हालांकि वह इस मैच को आसानी से जीत सकती थी. वहीं शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन सवाल उठाते हुए कहा,

''यह बहुत ही निराशाजनक है। इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने पाकिस्तान को ड्रॉ से बचने का मौका दिया. आप (पाकिस्तान) अच्छा खेलते हैं तो जीत सकते हैं. इस विकेट पर 350 रन कोई बड़ी बात नहीं थी. आप पहले ही 150 रन बना चुके हैं. मैंने कोई इरादा या क्षमता नहीं देखी। नौजवानों का कोई प्रयास नहीं किया। नसीम शाह आपने अच्छा खेला. लेकिन इंग्लैंड जीत का हकदार है, इसके बारे में कोई सवाल नहीं है.''

और पढ़े: “इतने बड़े बल्लेबाज और ऐसी गेंद पर आउट”, पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में Babar Azam को किया शर्मिंदा, तो मिला ऐसा जवाब

Tagged:

SHOAIB AKHTAR BAN vs IND 2022 Ramiz Raja
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर