टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) में भारतीय टीम को मिली लगातार 2 हार के बाद कई सारे पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. भारतीय टीम को लेकर दिए गए अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)भी अपनी प्रतिक्रियां देने में पीछे नहीं रहे. शोएब अख्तर ने इस बार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से सवाल पुछा है. उन्होंने आशंका जताई है कि,विश्व कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बीच भारतीय ड्रेसिंग रूम में तनाव है.
क्या टी20 विश्व कप खेल रही विराट कोहली की टीम इंडिया में फूट पड़ गई है?
खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम का इस तरह से अपने शुरूआती 2 मुकाबलें में हारना दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को रास नहीं आ रही हैं. उन्होंने भारतीय टीम के ऊपर सवाल उठाये है कि क्या टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) खेल रही विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया में फूट पड़ गई है? उनका मानना है कि, भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन के बीच ड्रेसिंग रूम में शायद तनाव का माहौल है. हालाँकि अख्तर ने विराट कोहली का बचाव करते हुए ये भी कहा कि, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन चाहे जैसा भी रहे लेकिन विराट भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा रहे हैं
भारतीय टीम मुझे दो खेमे में बंटी हुई नजर आ रही है: Shoaib Akhtar
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ हुए बातचीत के दौरान अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,
भारतीय टीम मुझे दो खेमे में बंटी हुई नजर आ रही है. एक वो खेमा है जो कप्तान विराट कोहली के साथ है और दूसरी उनके खिलाफ. मुझे ये नहीं पता कि, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? शायद वो कप्तानी छोड़ रहे है इसलिए या उनका कोई निर्णय साथी खिलाड़ियों को पसंद ना आया हो. जो भी हो लेकिन विराट एक महान खिलाडी है और हमे उन्हें सम्मान देने की जरुरत है.
भारतीय टीम को अपने दोनों मैच में करारी हारा का सामना करना पड़ा. पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा और फिर अगले मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक तरीके से 8 विकेट से मैच गवां बैठी. न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई थी. अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे. तब उन्होंने कहा था कि भारत के पास न्यूजीलैंड से निपटने के लिए कोई गेम प्लान ही नहीं था. इसी वजह से मैच में वो नीचे गिरते चले गए.
खराब खेलने पर आलोचना होगी ही
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि हां, आलोचना महत्वपूर्ण है. क्योंकि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब क्रिकेट खेला और उनका रवैया गलत था. टॉस हारने के बाद, सभी के सिर नीचे थे. टीम इंडिया को कुछ पता ही नहीं था. भारत ने सिर्फ टॉस ही नहीं हारा था. बल्कि मैच भी उसी समय हार गए थे.
भारत का अगला मुकाबला बुधवार, 3 नवंबर को अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान से होगा. इस मुकाबले में भारत के पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. क्योंकि एक हार के बाद वो टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी