नीरज चोपड़ा के फाइनल में हारने पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान, उनकी मां को लेकर कही दी ऐसी बात, हैरत में भारतीय फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shoaib Akhtar, Neeraj Chopra , Saroj devi

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में बहुप्रतीक्षित भाला फेंक प्रतियोगिता गुरुवार रात को हुई। इस टूर्नामेंट में भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम पर सबकी निगाहें थीं। इस बीच इन दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया. अरशद ने 92.97 मीटर भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि नीरज ने 89.45 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीतने के लिए अपने सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद फिलहाल दोनों की जोड़ी की सराहना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने नीरज चोपड़ा की मां पर ऐसा बयान दे दिया है जो सुनकर भारतीय फैंस को यकीन नहीं होगा।

शोएब अख्तर ने Neeraj Chopra की मां पर दिया बड़ा बयान

  • पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की मां सरोज देवी ने नीरज के साथ-साथ अरशद की भी तारीफ की है.
  • उन्होंने यह भी कहा कि भले ही नीरज ने गोल्ड नहीं जीता, लेकिन गोल्ड जीतने वाला अरशद हमारे बेटे जैसा है.
  • इसके बाद उनके बयान की सराहना भी हो रही है. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी नीरज की मां की तारीफ की है. उन्होंने कहना है कि ऐसा मां के ही शब्द हो सकते हैं.

"एक मां ही ये सब कह सकती"- शोएब अख्तर

  • शोएब अख्तर नीरज चोपड़ा की मां के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "गोल्ड जिस का है, वो भी हमारा ही लड़का है. ये बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है, अद्भुत."
  • अख्तर का यह पोस्ट सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. साथ ही भारतीय फैंस भी इसपर खूब कमेन्ट कर रहे हैं.
  • इसी बीच सरोज देवी ने ये भी कहा था कि, "हमारे लिए नीरज (Neeraj Chopra) का सिल्वर मेडल भी गोल्ड मेडल की तरह है. नदीम ने भी बहुत मेहनत की. मैं नीरज के प्रदर्शन से भी खुश हूं, जब नीरज घर आएगा तो वह उसका पसंदीदा खाना बनाऊंगी."

  नीरज चौथे एथलीट जिन्होंने किया यह कारनामा

  • नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.
  • इसके बाद उन्होंने पेरिस में रजत पदक जीता. इस प्रकार नीरज आजाद भारत के  दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले चौथे भारतीय एथलीट बन गए.
  • गोरतलब हो की नीरज से पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ये कारनामा कर चुके हैं. वह ट्रैक और फील्ड में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं.

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

SHOAIB AKHTAR neeraj chopra Saroj devi