"वो बहुत महान है, मैंने ऐसा इंसान नहीं देखा", शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shoaib Akhtar and Sachin Tendulkar

क्रिकेट के इतिहास को लेकर जब भी किसी गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच की राइवलरी का किस्सा छेड़ा जाएगा, तो उसमें सबसे ऊपर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की जुगलबंदी का नाम आएगा। क्रिकेट के मैदान में जब भी ये दोनों दिग्गज एक दूसरे के आमने-सामने होते थे तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता था।

कई बार सचिन और शोएब के बीच गहमा गहमी भी हुई, लेकिन क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद दिग्गजों का याराना सबके सामने आया, हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया है।

Shoaib Akhtar ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बयान

Was very sad because Sachin got out for 98': Shoaib Akhtar on getting Tendulkar's wicket in 2003 World Cup

1990 से लेकर 2000  के दौर में जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होता था तो सबकी नजरें सचिन और शोएब पर ही टिकी रहती थी। दोनों खिलाड़ियों के फैंस के बीच आज भी तकरार का सिलसिला जारी है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) मौजूदा समय में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों पर अपनी टिप्पणी देते हुए नजर आते हैं।

भारतीय लीग के 15वें सीजन के दौरान शोएब स्पोर्ट्सकीड़ा के माध्यम पर मैच के सूरत-ए-हाल पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जिक्र चलने पर शोएब ने सचिन की खूब जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि

सचिन सब्स महान और विनम्र व्यक्ति हैं। मुझे उनका स्वभाव और व्यवहार पसंद हैं. वो सबका सम्मान करते हैं।

क्रिकेट मे सचिन-शोएब के नाम है नायाब रिकॉर्ड्स

This is a god? Iss ki khairiyat nahi': Shoaib Akhtar recalls facing Sachin Tendulkar for the first time | Cricket - Hindustan Times

इसके साथ ही बात की जाए सचिन और शोएब (Shoaib Akhtar) के क्रिकेट में योगदान की तो ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देश से विश्व क्रिकेट के लिजेंड खिलड़ियों की गिनती में आते हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के साथ सबसे ज्यादा 35 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है तो वहीं शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से विकेट है। इसके साथ ही शोएब क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड भी रखते हैं।

sachin tendulkar SHOAIB AKHTAR Shoaib Akhtar Latest Statement Shoaib Akhtar news Sachin Tendulkar News