"वो हर मामले में कोहली से बेहतर है", बाबर की तारीफ करते हुए फिसली शोएब अख्तर की जुबान, विराट पर दिया विवादित बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"वो हर मामले में कोहली से बेहतर है", बाबर की तारीफ करते हुए फिसली शोएब अख्तर की जुबान, विराट पर दिया विवादित बयान

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के कप्तान और मौजूदा दौरे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ो में से एक बाबर आज़म की हमेशा ही रनमशीन कोहली से तुलना होती रहती है. उनको कई मौकों पर पाकिस्तानी दिग्गज कोहली से बेहतर बताते रहे है. ऐसे में पाकिस्तान दिग्गज शोएब अख्तर ने एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर आज़म के शानदार प्रदर्शन उनकी जमकर तारीफ की है. शोएब ने साफ़ तौर पर बाबर को विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर खिलाड़ी बताते हुए उनको दुनिया का सबसे बेहतरीन विश्वस्तरीय प्लेयर बताया है. उन्होने अपने चैनल पर पोस्ट की गयी विडियो में बाबर को असली चेज़ मास्टर बताते हुए पाकिस्तानी टीम की जरूरत के बारे में भी बात की.

कोहली से बेहतर नज़र आते है बाबर - Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सात मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम 2 मुकाबले जीत चुकी है. रविवार को खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान ने 3 रन से जीत हासिल की और गुरूवार को खेले गये मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की जिसके हीरो कप्तान बाबर आजम रहे थे.

एशिया कप में फॉर्म से जूझते नजर आये बाबर ने शानदार शतक लगातार कर टीम को बड़ी जीत दिलवाई और सीरीज में बढ़त दिलवाई. ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उनको विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी मानते हुए असली चेज़ मास्टर बताया है. शोएब अख्तर ने कहा,

"मुझे लगता है कि टारगेट चेज करने के लिए टीम को सलाम. पीछा करते हुए एक समय पर विराट कोहली की महान विशेषता थी, लेकिन अब बाबर ने इसे दोहराया और दिखाया है. बाबर की क्लास इस दुनिया में किसी और से कहीं बेहतर है. उनकी एलिगेंस और शॉट चयन सभी क्लास हैं और अगर उनका स्ट्राइक रेट 150-160 से ऊपर चला जाता है, तो वह कुछ और हो जाते हैं. और जब वह ऐसा करते हैं तो पाकिस्तान मैच जीत जाता है."

पाकिस्तान को बाबर आज़म ही चाहिए

publive-image

शोएब अख्तर ने बाबर आज़म के तेज़ी से रन बनाने की कला की तारीफ करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी टीम को बाबर आज़म की ही जरूरत है. वो सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने कहा,

"पाकिस्तान को यही चाहिए. रन रेट और स्ट्राइक रेट. हमारे सलामी बल्लेबाजों, खासकर बाबर आजम ने दिखा दिया है कि वह दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी क्यों हैं. जब वह अच्छे स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हैं तो रिजवान के लिए यह आसान हो जाता है. वे एक दूसरे के कॉम्प्लिमेंट करते हैं, लेकिन फिर भी मैं स्ट्राइक रेट के बारे में जोर देता रहता हूं, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है."

उन्होंने बाबर आजम को अपना तेज़ स्ट्राइक रेट के साथ बनाते रहने की बात करते हुए कहा की वो अपने दिन पर किसी भी टीम को अकेले हरा सकते है. उन्होंने कहा,

"दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 160 से अधिक के स्ट्राइकरेट से रन बनाए. मैं समझता हूं कि हर मैच में इस तरह की स्ट्राइक रेट को बनाए रखना संभव नहीं है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप रिक्वायर्ड रेट के साथ बने रहें. और जब आप आउट होते हैं, तो आपको अन्य खिलाड़ियों को 11 या 13 के आस्किंग रेट के साथ नहीं छोड़ना चाहिए. यह कहते हुए कि, बाबर सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है. जब वह रिदम में होते हैं तो मुझे लगता है कि वह कमाल के हैं."

Virat Kohli babar azam SHOAIB AKHTAR PAK vs NZ PAK vs NZ 2022