Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी ऑल टाइम ग्रेटेस्ट वनडे प्लेइंग-11, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की किया शामिल
Published - 26 May 2025, 04:09 PM | Updated - 26 May 2025, 04:10 PM

Table of Contents
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर क्रिकेट जगत में अपनी बेबाक राय सामने रखते हैं। उन्होंनें हाल ही में जैक कैलिस को अब तक का सबसे महान खिलाड़ी बताया था, तो पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी ऑल टाइम ग्रेटेस्ट वनडे प्लेइंग-11 भी चुन ली है। खास बात ये है कि शोएब ने अपनी इस टीम में एक या दो नहीं, बल्कि कुल 4 भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया है। कौन हैं वो चार खिलाड़ी? जानिए...
Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी वनडे टीम, इसे खिलाड़ी को बताया कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी ऑल टाइम ग्रेटेस्ट वनडे प्लेइंग-11 चुनी है। इस टीम में पूर्व दिग्गज ने वनडे में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे जाने वाले खिलाड़ियों को स्थान दिया है। कप्तानी की बात करें, तो शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के अलावा टीम में भारत के सबसे सफल कप्तान भी शामिल हैं। लेकिन शोएब ने शेन वॉर्न को कप्तान चुना है।
Shoaib Akhtar ने इन 4 भारतीयों को दी टीम में जगह
पाकिस्तानी दिग्गज ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को भी स्थान दिया है। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह और भारत को पहला विश्वकप जीताने वाले कपिल देव शामिल हैं। शोएब अख्तर ने धोनी को बतौर विकेटकीपर टीम में स्थान दिया है, जबकि कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को जगह दी है।
Shoaib Akhtar ने टीम में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिया स्थान
पाकिस्तानी गेंदबाज ने 4 भारतीयों के साथ ही चार ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्थान दिया है। इसमें इंजमाम उल हक, सईद अनवर, वसीम अकरम और वकार युनूस का नाम शामिल है। गेंदबाज ने इन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वनडे प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
Shoaib Akhtar की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट वनडे प्लेइंग-11
गॉर्डन ग्रीनिज, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, शेन वॉर्न (कप्तान), वसीम अकरम, वकार यूनुस और कपिल देव।
ये भी पढ़ें- आंतकवादी के रिश्तेदार ने जीता पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2025, देखिए रिपोर्ट