हिन्दू युवती की मौत पर भावुक हुए शोएब अख्तर, ट्वीट कर लगाई इंसाफ की गुहार

Published - 18 Sep 2019, 09:38 AM

खिलाड़ी

पाकिस्तान के लरकाना में निमरिता नामक एक हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में कॉलेज के हॉस्टल में मौत हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर निमरिता' के जरिए लोग छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निमरिता को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

शोएब अख्तर ने की निमरिता के इंसाफ की मांग

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग 'जस्टिस फॉर निमरिता' पर शोएब अख्तर ने भी अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट कर न्याय की मांग की है। उन्होंने लिखा- “मासूम लड़की निमरिता कुमारी की संदिग्ध मौत के बारे में पढ़कर उदास और आहत हूं। मुझे उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा और वास्तविक अपराधी पकड़े जाएंगे। मेरा दिल हर पाकिस्तानी के साथ धड़कता है चाहें वह किसी भी धर्म का हो। भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।”

यह है पूरा मामला

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की बीडीएस की आखिरी साल की छात्रा निमरिता कुमारी सोमवार को संदिग्ध हालात में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत मिलीं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि युवती का शरीर छत से लटकता मिला है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि कुमारी ने आत्महत्या की है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनीला अताउर रहमान ने मीडिया को बताया है, कि निमरिता अमरता महेर चांदानी अपने कमरे में मृत मिलीं। कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि पुलिस छात्रा के फोन और अन्य चीजें फोरेंसिक जांच के लिए ले गई है। मौत की वास्तविक वजहों का पता चलना अभी बाकी है।

Tagged:

शोएब अख्तर पाकिस्तान