Shoaib Akhtar: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से बड़ी जीत कीवी टीम पर दर्ज की और इसके साथ ही बाबर आज़म की टीम वर्ल्डकप के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है.
पाकिस्तान ने शुरुआती 2 मैच हारने के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई जिसे देख अब हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. वहीं पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी पाकिस्तान की इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है.
Shoaib Akhtar ने की पाकिस्तान टीम की सरहाना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की जमकर सरहाना की है. दरअसल, शोएब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह अपनी टीम की खूब प्रशंसा करते हुए नज़र आ रहे थे. शोएब ने पाकिस्तानी फैंस को टीम की इस आपार सफलता का श्रेय दिया है. उन्होंने (Shoaib Akhtar) वीडियो में कहा कि,
"वेल डन पाकिस्तान, वेल डन. मैं सबसे ज़्यादा शुक्रिया अदा करना चाहूंगा पाकिस्तानी कोम का. जिन्होंने दुआएं करते-करते पाकिस्तान टीम को यहां तक पहुंचा दिया. अब मुझे यकीन हो चुका है कि इस नेशन (पाकिस्तान) का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. क्योंकि अगर आप इस टीम के करेक्टर को देखे ना तो हमारी कमबैक करने की अब आदत बन गई है. मैं पाकिस्तानी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने लड़ झगड़ के टीम को सेमीफाइनल फिर फाइनल तक पहुंचा दिया."
"हमारे गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया"
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि पाकिस्तान टीम की गेंदबाज़ी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार रही. वहीं उन्होंने बल्लेबाज़ी की भी जमकर तारीफ की. इसके अलावा शोएब ने कहा कि न्यूज़ीलैंड को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी. शोएब (Shoaib Akhtar) ने शेयर की गई वीडियो में कहा,
"हमारे गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. बहुत ज़बरदस्त हमारी बॉलिंग रही और बहुत ज़बरदस्त पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाज़ी की. न्यूज़ीलैंड को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी. विकेट अच्छा था.गेंद फंस कर आ रहा था. न्यूज़ीलैंड पिच को सही से पढ़ नहीं पाई."
इसके आगे अख्तर ने एक बार फिर पाकिस्तानी टीम के फैंस की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि फैंस और उनकी दुआ की वजह से पाकिस्तान इस मुकाम तक पहुंचा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगा. उन्हें लगा था कि पाकिस्तान पहले राउंड में ही बाहर हो जाएगी. वहीं उन्होंने अंत में जाते-जाते कहा,
"पाकिस्तान का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता"
What a performance. What a semi final. pic.twitter.com/2EMh0wxyty
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 9, 2022