Shoaib Akhtar: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की चल रही टेस्ट सीरीज़ अब समाप्त हो गई है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 115 रन के बड़े अंतराल से करारी शिकस्त दी. इस जीत के ऑस्ट्रेलिया यह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ भी 1-0 से जीत गया. 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया ने पाक को उन्हीं के घर में मात दे दी. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) टीम से नाराज़ हैं.
Shoaib Akhtar हैं पाक की हार के बाद नाराज़
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लाहौर में पाकिस्तान के मैच हारने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है. जिसका कुछ पार्ट उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसकी कैप्शन में लिखा है कि,
''मैं इसी के बारे में बात करता हूं। बहादुर कदम, बहादुर फैसले। अब समझ आया "तगड़ा" खेलना क्या होता है?''
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने तीसरे टेस्ट मैच में 351 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तानी ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई. लेकिन खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान की पारी ढ़ह गई. जिसके चलते मेहमान टीम यह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीतने में कामयाब रही. अपनी टीम की इस शर्मनाक हार से शोएब अख्तर काफी ज़्यादा नाराज़ हैं.
अपने ही बनाए गए गड्डे में फंस गया पाकिस्तान
पूर्व महान तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा है कि टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के लिए जो पाकिस्तान ने विकेट बनाया था वो खुद ही उस गड्डे में फंस गया. शोएब ने शेयर की गई वीडियो में कहा,
"पैट कमिंस इतना दिलेर आदमी है। छोटा टोटल दिया उसने और कहा कि ये नहीं कर सकते. मैं इन रौंद दूंगा. आपको मेरा सलाम पैट कमिंस, क्या गेंदबाज हैं आप. क्या कप्तान है. ये होता है फर्क, जब आप तेज गेंदबाज को कप्तान बनाते हैं, वह दिलेरी से फैसले करता है और अगर तेज गेंदबाज समझदार हो, ये नहीं कि फैसले फिर वो वर्क लोड भी बर्दाशत करता है. मुझे बहुत खुशी है ऑस्ट्रेलिया के लिए और मुझे बहुत दुख हो रहा है पाकिस्तान के लिए। पाकिस्तान बड़े डिफेंसिव माइंड सेट के साथ खेला. ड्रॉ कराने के लिए गंदी विकेट बनाया और खुद उसी गड्डे में फंस गया."
बता दें कि, इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हीरो रहे हैं कप्तान पैट कमिंस, जिन्होनें पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 3 विकेट लिए हैं और साथ ही इनको "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के खिताब से ही नवाज़ा गया है. वहीं नेथन लायन ने भी दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए थे और पाकिस्तान को बैकफुट पर धखेला था.