'इसलिए हमने आपको जलील किया', पाक फैंस को पिटता देख आगबबूला हुए शोएब अख्तर, इन्हें दी सरेआम धमकी

Published - 08 Sep 2022, 10:31 AM

Shoiab Akhtar

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो क्रिकेट से जुड़े हर मसले पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. उनका यही अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. इस बीच उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जो उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले को लेकर किया था. जिसमें अफगानिस्तान के फैंस अपनी टीम के हारने के बाद पाकिस्तानी समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आए. जिस पर उन्होंने खरी-खोटी सुनाते हुए अफगान T20 लीग के फाउंडर को बड़ी नसीहत दे डाली.

पाकिस्तानी फैंस को पिटता देख Shoaib Akhtar ने की शिकायत

Shoaib Akhtar on Muttiah Muralitharan

एशिया कप 2022 के सीजन सभी टीमों के बीच काफी क्लोज मैज देखने को मिले. जिसके चलते फैंस भी अपने जज्बातों को नहीं रोक पाए. जिन्हें देखने के बाद किसी का दिल भी पसीज सकता है, लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले में इसका उल्टा नजारा देखने को मिला. पहले तो दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आपस में भिड़ते हुए नजर आए. इसके बाद बची-कुची कसर फैंस ने पूरी कर दी. दलअसल, अफगानिस्तान को इस मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उनकी इस हार के बाद अफगान फैंस काफी मायूस थे.

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी फैंस जीत का जश्न मनाते हुए उन्हें चिढ़ा रहे थे. अफगान फैंस को पाकिस्तानी फैंस का ये बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, तो उन्होंने भी पाक फैंस के साथ दुर्व्यहार करते हुए स्टेडियम की कुर्सी उखाड़ कर पीटना शुरू कर दिया. जिस पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी नाराजगी की उन्होंने अपने ट्वीट में अफगान T20 लीग के फाउंडर शफीक स्तानिकजई को टैग करते हुए लिखा,

"अफगान प्रशंसक ये क्या कर रहे हैं. ऐसा उन्होंने अतीत में कई बार किया है. यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए. शफीक स्तानिकजई अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं ,तो आपके आफगान फैंस और खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है"

'एक पठान ने दूसके पठान को मारा'

Shoaib Akhtar Names Muttiah Muralitharan As The Toughest Batsman He Has Bowled To

जब भी क्रिकेट के मैदान पर कोई हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है तो फैंस की धड़कने तेज हो जाती है. जिसके बाद मैदान के साथ स्टेडियम में बैठे समर्थकों के बीच भी युद्ध जैसी स्थिति बन जाती है. ऐसा ही कुछ हाल पाक और अफगान फैंस के बीच देखने को मिला.

जिस पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने समर्थकों नसीहत देते हुए कहा की खेल को एक खेल की तरह लेना चाहिए. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए अफगानिस्तान के फैंस और खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा,

"एक पठान ने दूसरे पठान को फैटी लगा दी. हम एक नेशन के रूप में अफगानिस्तान को प्यार करते हैं, सपोर्ट करते हैं. हमने हमेशा बुरे वक्त में उनका साथ दिया है.’ लेकिन ये क्या तरीका है आप आसिफ अली को आउट करने के बाद धक्का भी मारते हो और बदतमीजी भी करते हो. उसके बाद दूसरा बंदा भी आकर आसिफ को धक्का मारता है"

शोएब अख्तर ने बातचीत के दौरान आगे कहा,

"आप क्रिकेट खेलो, जोश दिखाओ लेकिन बदतमीजी नहीं करो यार. आप धक्के मार रहे और गालियां निकाल रहे हो. ठीक है आप गालियां निकालो जो मन में आए करो, लेकिन ये बदतमीजी बर्दास्त नहीं होगी. इसलिए अल्लाह ने आपको सजा दी और एक पठान को दूसरे पठान से छक्का मरवाकर जलील किया."

Tagged:

Asia Cup 2022 SHOAIB AKHTAR asif ali AFG vs PAK 2022 Fareed Ahmad
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर