शोएब अख्तर ने भारत को दी खुली धमकी, बोले- पाकिस्तान को अब इंडिया को मार देना चाहिए

Published - 27 Sep 2025, 03:13 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:37 PM

Shoaib Akhtar Openly Threatened India Saying Pakistan Should Now Kill India

Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 28 तारीख को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस बड़े फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना सामना होने वाला है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत को खुलेआम चुनौती दी है कि फाइनल में पाकिस्तान इस रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहिए और भारत को मार देना चाहिए।

भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है एशिया कप का फाइनल

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाना है। इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले काफी ज्यादा हाईप इस मुकाबले की बन गई है. क्योंकि एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच पहली बार फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

यही वजह है कि इस बड़े मुकाबले से पहले अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बड़े-बड़े दावे करने लगे हैं। इसी बीच पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अब टीम इंडिया को खुलेआम मार देने की चुनौती दे डाली है। उनका कहना है की टीम इंडिया के खिलाफ उनको मार देने के इरादे से मैदान पर उतरना चाहिए।

Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया को खुलेआम मार देने की दी चुनौती

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने एक शो पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम को खुलेआम चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को फाइनल में टीम इंडिया के घमंड को चूर-चूर कर देना चाहिए।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की बातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में क्रिकेट मैच नहीं बल्कि एक जंग होने जा रही है। क्योंकि उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि मैदान पर टीम इंडिया को मार देने की इरादे से पाकिस्तान को उतारना चाहिए।

यह भी पढ़ें : सिर्फ इस एक खिलाड़ी के कंधे पर टिकी है भारत की जिम्मेदारी, एशिया कप 2025 फ़ाइनल में हुआ फेल, तो गई हाथ से ट्रॉफी

टीम इंडिया को मारने के इरादे से मैदान पर उतरो

पाकिस्तान की टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक शो में बातचीत के दौरान भारतीय टीम को लेकर कहा कि,

"पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अलग अंदाज में मैच खेलने के लिए उतरना चाहिए। उन्हें तोड़ने के हिसाब से मैदान में उतरो। पाकिस्तान को मारने की इरादे से मैदान पर उतरना चाहिए। भारतीय टीम को यह दिखा देना चाहिए कि पाकिस्तानी टीम किस मिट्टी से बनी हैं। उनके सामने ऐसा खेलो कि उन्हें खुद लगे कि वह अपने आप को मुश्किल में समझें।"

इस बड़े मुकाबले से पहले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) लगातार पाकिस्तान की टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। वो यह बता रहे हैं कि अगर अभिषेक शर्मा को हम पकड़ने में कामयाब हो गए तो हिंदुस्तान नीचे लग जाएगा। अभिषेक शर्मा के खिलाफ लगातार बाउंसर गेंदबाजी पाकिस्तान के गेंदबाजों को करनी चाहिए।

एशिया कप 2025 में दो बार पाकिस्तान को हरा चुका है भारत

एशिया कप 2025 में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच दो बार आमना-सामना हो चुका है। इस संस्करण में 14 सितंबर को पहली बार दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था जहां पर भारत ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से हराया था। पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को मात दी थी।

वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी बार सुपर-4 स्टेज में मुकाबला हुआ जहां पर भारत ने दोबारा से पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत ने बड़ी आसानी से कर लिया। अभिषेक शर्मा को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

यह भी पढ़ें : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होते ही आई मुसीबत, 11 टेस्ट में 51 विकेट लेने गेंदबाज हुआ श्रृंखला से बाहर

Tagged:

IND vs PAK SHOAIB AKHTAR india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Shoaib Akhtar Statement

पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर के मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 74 रन बनाये थे।

भारत ने कुल आठ बार एशिया कप का खिताब जीता है।