'155 KM से गेंदबाजी करना पाकिस्तान में आम बात है' Umran Malik की रफ्तार पर आया अख्तर का बड़ा बयान
Published - 16 May 2022, 09:41 AM

Table of Contents
Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद के तेजतर्रार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपने खेल प्रदर्शन की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीजन वह कई बार 150 से ज्यादा रफ्तार की गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मलिक ने 157 kph की रफ्तार की गेंद फेंकी थी। जिसके बाद अब पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर ने मलिक की गेंदबाज को लेकर कबहुत बड़ा बयान दिया है। तो आइए जानते हैं कि मलिक (Umran Malik) के लिए अख्तर ने क्या कुछ नहीं कहा....
Umran Malik की गेंदबाजी को लेकर शोएब अख्तर दिया बड़ा बयान
उमरान मलिक आईपीएल 2022 में 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद के स्टार गेंदबाज उमरान मलिक की गेंदबाजी को देखर कर ऐसा लग रहा है कि वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के रिकॉर्ड 161.3 kph के रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखते हैं। अख्तर ने कहा,
“मैं उमरान मलिक का लंबा करियर देखना चाहता हूँ मुझे खुशी होगी। कुछ वक्त पहले मुझसे कोई कह रहा था कि 20 साल हो गए आपके रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका। मैंने कहा कि कोई तो बच्चा होना चाहिए जो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सके। मुझे खुशी होगी कि वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ दे लेकिन, रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते, कहीं वो अपनी हड्डियां न तुड़वा लें। बस मेरी दुआ है कि वो फिट रहे और इंजर्ड ना हो और काफी क्रिकेट खेले। मैं उमरान मलिक को टॉप स्तर पर क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता हूँ।”
155km की रफ्तार से गेंदबाजी करना पाकिस्तान में आम बात है: शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने अपने बयान में आगे कहा कि 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करना पाकिस्तान बहुत ही आम बात है। शोएब अख्तर ने कहा,
“ये जो 150 kph का मार्कर है उसे पार करने वाले बहुत कम लोग रह गए हैं। उमरान मलिक लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उमरान अपने जहन में 100 माइल्स को रखें और इस मुकाम तक पहुंचे लेकिन, रिकॉर्ड के चक्कर में वो ऐसे इंजरी ना कर बैठें कि उनका करियर संकट में आ जाए।”
“उमरान मलिक को ये बात भी जहन में रखनी चाहिए कि कम से कम उन्हे 10 से 12 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेलना है। हिंदुस्तान के लिए पहला ऐसा गेंदबाज है जो 150 से ज्यादा रफ्तार से गेंद करता है। जब हम 155 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे तब सारे कहते थे कोई बात नहीं ये पाकिस्तान में तो आम सी बात है।”
Umran Malik बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक मैच की पारी के आखिरी ओवर में 4 विकेट गिरे और उमरान मलिक ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा उमरान मलिक हरभजन सिंह के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही मैच में दो बार बॉल और कैच आउट किया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर