पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच 27 अक्टूरबर को पर्थ में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाव्बे 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 129 रन ही बना सकी और 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.वहीं इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) नें मिली हार के बाद अपने गुस्से का इजहार किया है. साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी कर डाली.
जिम्बाव्बे से मिली हार के बाद तिलमिलाए Shoaib Akhtar
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम शुरूआत हार के साथ हुई है. उन्हें पहले मैच में टीम इंडिया ने करारी शिकस्त दी थी.उसके बाद जिम्बाव्बे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान की आवाम काफी गुस्से में नजर आ रही है. जबकि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की इस हार को बेहद शर्मनाक बताया है. इस हार के बाद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा,
''अगर जिम्बाब्वे है तो खुद ही हो जाएगा सबकुछ?, खुद नहीं होता है, करना पड़ता है. आप जिम्बाब्वे से हारे हैं. आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आपकी क्रिकेट नीचे जा रही है. सिलेक्टर से लेकर पीसीबी चेयरमैन तक ....किसी को अभी अक्ल ही नहीं है किसको चुनना है और किसको नहीं. खिलाने आपको चार बॉलर्स हैं और खिला आप तीन बॉलर रहे हैं."
'इंडिया भी अगले हफ्ते बाहर हो जाएगी'
भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर अपने टूर्नामेंट की शुरूआत की है. जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज बुरी तरह से बिलबिलाए हुए हैं. उन्हें टीम इंडिया की जीत हजम नहीं हो रही है. इसलिए अपनी टीम की गलतियों पर ध्यान देने की बजाए भारत की हार की भविष्यवाणी कर रहे हैं. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बातचीत के दौरान कहा,
''हमें मीडिया को जवाब देना पड़ता है. हमें इंडिया को जवाब देना पड़ता है. अब हम क्या जवाब देंगे. यह बेहद शर्मनाक है. अब टीम के लिए कुछ बचा नहीं है. आपने जीता जिताया मैच इंडिया के हाथ में दे दिया. मैंने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान इस सप्ताह वापस आ जाएगी और इंडिया भी सेमीफाइनल खेलकर वापिस आ जाएगी.''
Average mindset, Average results. Thats the reality, face it. pic.twitter.com/plLZ11Qx0Y
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 27, 2022