"मैं चाहता हूं कि भारत फाइनल में जाए", टीम इंडिया के सेमीफाइनल से बाहर होने की दुआ करने वाले शोएब अख्तर के बदले सुर, दिया ऐसा बयान
Published - 04 Nov 2022, 07:03 AM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कुछ दिन पहले यह भविष्यवाणी की थी कि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो जाए। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते वीरवार को पाकिस्तान को मिली जीत के बाद उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए एक नई दुआ की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए टीम के लिए यह दुआ की।
Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान टीम के लिए की दुआ
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह दुआ करते हैं कि उन्होंने जो कुछ दिन पहले भविष्यवाणी की थी वो गलत हो जाए। वो चाहते हैं कि पाकिस्तान फाइनल में जाए। शोएब ने कहा,
“क्या कमबैक किया है पाकिस्तान ने। बहुत ही बढ़िया। जो टीमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ नहीं कर सकी वो पाकिस्तान ने कर दिखाया। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी भविष्यवाणी गलत साबित हो। मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान पहले राउंड से बाहर न हो। देखते हैं, साउथ अफ्रीका के पास मजबूत मिडिल ऑर्डर है। रन रेट देखना पड़ेगा पाकिस्तान और अब टीम को अपनी गेंदबाजी पर देखना पड़ेगा कि वो कैसा करेगा। मैं उम्मीद करूंगा की पाकिस्तान इस टूर्नामेंट जिंदा रहे।”
Shoaib Akhtar ने की शादाब खान की तारीफ
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने शादाब खान की तारीफ करते हुए कहा कि,
“बहुत ही बढ़िया शादाब खान। हारिस कहां था भाई? पहले क्यों नहीं खिलाया उसे? लेकिन एक बार फिर बोलना चाहूंगा पाकिस्तान ने बहुत ही अच्छा खेला। पाकिस्तान ने अच्छी बैटिंग की। ये है पाकिस्तान जिसने कमबैक काफी मजबूती से किया।”
गौरतलब दक्षिण अफरिया के खिलाफ शादाब खान पाकिस्तान के लिए सबसे जायद रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने टीम के लिए महज 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। शादाब ने 236 एके शानदार स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। हालांकि एनरिच नोर्टे ने उनकी इस शानदार पारी का अंत किया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर