"इस बार पाकिस्तान के लिए मुश्किल होगा", Shoaib Akhtar ने T20 WC में भारत-पाक की भिड़ंत को लेकर की भविष्यवाणी

Published - 11 Jul 2022, 06:38 AM

Former Pakistani Cricketer Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना ​​​​है कि पिछले टी 20 विश्व कप के विपरीत पाकिस्तान के लिए इस साल टी 20 विश्व कप में भारत को हराना मुश्किल होगा। मौजूदा समय में टीम इंडिया ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उन्हीं की सरजमीं पर पटखनी देते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।

जिसके बाद टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का दबदबा एक बार फिर कायम होता जा रहा है। इसी के मद्देनजर शोएब अख्तर ने इस साल टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर बयान दिया है।

Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया से पाकिस्तान को चेताया

Shoaib Akhtar ने IPL 2008 के किस्से का किया खुलासा

टी20 विश्व कप 2021 में भारत पर पाकिस्तान की 10 विकेट की जीत ऐतिहासिक थी क्योंकि उन्होंने इससे पहले विश्वकप में टीम इंडिया को मात नहीं दी थी। दोनों टीमें अब इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप 2022 में फिर से एक ही ग्रुप में हैं और 23 अक्टूबर, रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। इस मुकाबले को लेकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि इस बार पाकिस्तान को भारत को हराने के लिए अपना बेस्ट करना होगा। उन्होंने कहा,

“भारत इस बार उचित योजना के साथ आएगा। पाकिस्तान के लिए इस बार टी20 विश्व कप में भारत को हराना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया अगली बार और अपनी गलतियों से सीखकर मजबूत तरीके से वापसी करेगी।

"भारत-पाक की भिंडत देखने के लिए भीड़ उमड़ेगी" - Shoaib Akhtar

T20 World Cup 2022 India Vs Pakistan ICC T20 WC Match Tickets SOLD Out Within Five Hours

भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता को दुनिया के हर क्रिकेट प्रशंसक द्वारा देखा जाता है और अन्य देशों के अलावा दोनों देशों के प्रशंसकों द्वारा भी इसका बेसब्री से इंतजार किया जाता है। कुछ बेहतरीन क्रिकेट प्रतियोगिताएं तब देखी गई हैं जब दो पड़ोसी देश पहले भी भिड़ चुके हैं, खेल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड रखने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लगता है कि भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आएगी, जिसे देखने के लिए एमसीजी लाखों दर्शकों से भरा होगा। उन्होंने कहा,

“मुझे विश्वास है कि इस बार भीड़ अधिक होगी। मेलबर्न में लगभग 150,000 प्रशंसक मैच लाइन देखेंगे। जिनमें से 70,000 भारतीय समर्थक होंगे।"

T20 WC की तैयारी में जुटी है भारत-पाक टीम

Asia Cup 2022: India vs Pakistan Match Likely To Play On August 28 - Report

इसके साथ ही दोनों टीमों के विश्वकप से पहले शेड्यूल की बात की जाए तो इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान का अगला टास्क मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी जो 16 जुलाई से शुरू होने वाली है। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है, जहां दोनों टीमों के बीच रविवार को ही 3 मैचों की टी20 सीरीज सम्पन्न हुई है।

जिसको मेहमान भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब इंग्लैंड और भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भिड़ने वाले हैं, जिसका आगाज कल यानि मंगलवार से होने जा रहा है।

Tagged:

IND vs PAK SHOAIB AKHTAR Shoaib Akhtar news