Shoaib Akhtar: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एडिलेड के मैदान पर टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच एकतरफ़ा मुकाबल देखने को मिला. इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते हुए मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया. मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है.
इस हार के बार कप्तान रोहित, विराट कोहली काफी दुख में नज़र आये. इस हर के बाद रोहित शर्मा को काफी ट्रोल किया जा रहा है और इसी लिस्ट में अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम भी शामिल हो गया है. अख्तर ने रोहित को हार का जिम्मेदार बताते हुए उनको कप्तानी ना आने तक की बड़ी बात बोल दी है.
उसका दिमाग बंद हो गया था- Shoaib Akhtar
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पाक के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साफ़ तौर पर कहा है की सेमीफाइनल में रोहित का दिमाग बंद हो गया था, उन्हें समझ ही नहीं आ रह था की करना क्या है. अपने इंटरव्यू पर शोएब अख्तर ने कहा,
"यह आसान काम नहीं है. आपका दिमाग बंद हो जाता है. इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का दिमाग बंद हो गया है. उसे समझ नहीं आ रहा कि क्या करना है? सेलेक्शन के दौरान क्या करना है? बैटिंग के दौरान क्या करना है? टीम क्या खिलानी है? हालांकि वो बहुत बड़ा खिलाड़ी है. मैं उसे बड़ा खिलाड़ी मानता हूं, लेकिन जो भी हुआ वो आपके सामने है."
गाली गलौच करके तगड़ा करता
अपने इंटरव्यू में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत की गेंदबाज़ी पर भी बात की. उन्होंने चहल को मौका ना दिए जाने की बात करने के साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ी को टीम की बड़ी कमजोरी बताया है. अख्तर के अनुसार भारत के पास सिर्फ कंडीशन फ़ास्ट बॉलर है जो मदद मिलने पर ही अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है इंडिया की फास्ट बॉलिंग एक्सपोज हुई है, यहां मैनेजमेंट को आना होगा. अगर हमारे बॉर्डर खुले होते तो मैं आपको बता देता कि कैसे गाली गलौज करके फास्ट बॉलर को तगड़ा करना है. लेकिन मैं यही कहूंगा कि आपकी बॉलिंग में कमी है, सेलेक्शन में परेशानी है. क्योकि मुझे समझ ही नहीं आया की चहल को आपने एक भी मैच क्यों नहीं खिलाया?"
कोहली को मिलेगी कप्तान की जिम्मेदारी?
रोहित की कप्तानी में हार के बाद से ही रोहित की कप्तानी पर सवाल उठाये जा रहे थे. सोशल मीडिया पर फैंस रोहित को कप्तानी छोड़ने तक का का फरमान सुना दिया है. इसी सवाल को जब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से पूछा गया की क्या रोहित की जगह कोहली को कप्तानी दी जा सकती है तो उन्होंने साफ़ तौर पर इस बात की जीरो सम्भावना जताते हुए कहा,
"विराट (Virat Kohli) कभी वापस नहीं आएंगे. विराट शुक्र करेगा कि उनके ऊपर से कप्तानी का दवाब हटा है. अब वह पहली बार फ्री मांइड के साथ खेल रहा है. वो 4 फिफ्टी कर चुका है. वो सोच रहा होगा कि अब करियर पर फोक्स करूं, बीवी बच्चों पर फोक्स करूं. दूसरी चीजों पर फोक्स करूं. देखिए इंडिया की कप्तानी आसान नहीं होती. हार्दिक पांड्या होगा तो वो भी फंस जाएगा"