भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच होने वाले ICC T20 World Cup 2021 पर हर किसी की निगाहे हैं. इसी बीच शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो चर्चाओं में है. एक तरफ फैंस को इन दोनों देशों के बीच होने वाले पहले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक लगातार दिग्गजों की ओर बयानबाजी जारी है. अब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने क्या कुछ कहा है जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
हिटमैन को पाकिस्तान में ज्यादा पसंद किया जाता है
फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप में भले ही रिकॉर्ड भारतीय टीम के हाथ में है. लेकिन, पाकिस्तान की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता. क्योंकि इस फॉर्मेट में गेम पलटने के लिए 3-4 गेंदे ही काफी होती हैं. इन दिनों कई ऐसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर हैं जो भारतीय खिलाड़ियों पर दांव आजमा रहे हैं. इस बीच इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी भारतीय खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है.
ज़ी न्यूज से इस सिलसिले में बातचीत करते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा भारत के कुछ बल्लेबाज पाकिस्तान में काफी ज्यादा मशहूर हैं. उन्होंने अपने बयान में बताया
‘पाकिस्तान में लोग भारतीय क्रिकेटरों को पसंद करते हैं और उनकी तारीफ करते हैं. वो विराट कोहली की तारीफ करते हैं वो रोहित शर्मा को और भी ज्यादा पसंद करते हैं. वे उसे भारत के इंजमाम कहकर बुलाते हैं.’
टी-20 फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने यह बात भी कही कि टी-20 में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा,
‘बड़े मैच बड़े खिलाड़ी नहीं बल्कि बड़े साहस से जीते जाते हैं. बेशक भारत के पास बेहतर खिलाड़ी हैं. लेकिन, साहस और सही रणनीति से चीजें उम्मीद से अलग हो सकती हैं. साथ ही टी20 एक मुश्किल फॉर्मेट है. ये बराबरी का मुकाबला होगा. ये इस बात पर निर्भर करेगा कि खिलाड़ी उस खास दिन किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.’
रोहित शर्मा के फैन हैं पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर
शोएबअख्तर (Shoaib Akhtar) ने रोहित शर्मा को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो हिटमैन से साल 2013 में मिले थे. वो उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा ‘मैंने रोहित को कहा था कि तेरा नाम रोहित नहीं बल्कि ग्रेट रोहित होना चाहिए. वो अकेला ऐसा खिलाड़ी है जो भारत के इंजमाम उल हक जैसा है.’
यह भी पढ़ें- T20 WORLD CUP से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लिया खतरनाक गेम चैलेंज, वीडियो में देखें कैसा हुआ हाल